scorecardresearch

5G Spectrum Auction: दूरसंचार के क्षेत्र में बड़ी क्रांति साबित होगा 5G Spectrum...यूजर्स की जिंदगी पर क्या होगा इसका असर, जानिए

5जी तकनीक के आ जाने के बाद से यूजर्स की दुनिया में बड़ा बदलाव आने वाला है. इंटरनेट आजकर घर-घर की पहुंच बन गया है. 90 के दशक में 2जी तकनीक आई. इसके बाद इंटरनेट में बड़ा बदलाव हुआ और हमें 3जी और 4जी जैस ऑप्शन मिले. अब 5जी के आ जाने से क्या कुछ बदलाव होंगे, जानिए.

5G Spectrum 5G Spectrum
हाइलाइट्स
  • दूर होगी नेटवर्क प्रॉब्लम

  • अपलोडिंग और डाउनलोडिंग होगी तेज

देश आज से शुरू हो चुकी अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी के साथ 5जी युग की ओर एक कदम आगे बढ़ चुका है. चार संस्थाओं - रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अदानी समूह की सहायक कंपनी अदानी डेटा नेटवर्क्स की भागीदारी के साथ, कुल 72 गीगाहर्ट्ज़ (72 GHz)एयरवेव बोली लगाने के लिए तैयार होंगे. उन्होंने बयाना राशि जमा (ईएमडी), बोली लगाने के इरादे का एक प्रमुख मार्कर को दूरसंचार विभाग (डीओटी) को जमा कर दिया है. रिलायंस जियो ने 14,000 करोड़ रुपये लगाए हैं, जबकि भारती एयरटेल ने 5,500 करोड़ रुपये, वोडाफोन आइडिया ने 2,200 करोड़ रुपये और अदानी समूह ने 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

20 साल की वैलिडिटी के साथ 72 गीगाहर्ट्ज से अधिक स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू हो चुकी है. नीलामी विभिन्न लो (600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज), मिड (3300 मेगाहर्ट्ज) और हाई (26 गीगाहर्ट्ज़) फ़्रीक्वेंसी बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए आयोजित की जाएगी. सरकार का दावा है कि भारत में 5जी 4जी से करीब 10 गुना तेज होगा.

10 गुना ज्यादा होगी स्पीड
बता दें कि 5जी तकनीक के आ जाने के बाद से यूजर्स की दुनिया में बड़ा बदलाव आने वाला है. इंटरनेट आजकर घर-घर की पहुंच बन गया है. 90 के दशक में 2जी तकनीक आई थी, जिसमें आपका फोन धीरे-धीरे चलना शुरू हुआ. इसके बाद इंटरनेट में बड़ा बदलाव हुआ और हमें 3जी और 4जी जैस ऑप्शन मिले. 4जी प्लेटफॉर्म ने हमें सोशल मीडिया से ऊपर उठकर वीडियो कॉलिंग करने और वीडियो देखने की सुविधा दी. सबसे ज्यादा डेटा की खपत भारत में होने लगी. इसके बाद 5जी का विचार आया और जल्द ही ये क्रांति हम तक पहुंचने वाली है. 5जी की पहुंच के बाद मोबाइल और इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की दुनिया बदल सी जाएगी.

जब 4जी इंटरनेट की स्पीड इतनी अच्छी है तो 5जी नेटवर्क के आ जाने से स्पीड क्या होगी सोच के देखिए. एक अनुमान के मुताबिक 5जी की स्पीड 4जी से 10 गुना ज्यादा होगी. माना जा रहा है कि 5जी आने के बाद व्यवसाय खुद चलेंगे और ऑटोमेशन बढ़ जाएगा. अभी तक जो चीजें बड़े शहरों तक सीमित हैं गांवों तक पहुंचेंगी.

क्या होगा फायदा?
5G इंटरनेट सेवा के आने से इंटरनेट इस्तेमाल करने के एक्सपीरियंस में काफी कुछ बदलाव आएगा. इसकी मदद से आप 3 घंटे की एचडी मूवी को सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं, जोकि अभी तक 4जी में संभव नहीं है. मनोरंजन और संचार के क्षेत्र में क्या कुछ बदलाव होंगे, आइए जानते हैं.

  • अपलोडिंग और डाउनलोडिंग होगी तेज
  • वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में भी होगा बड़ा बदलाव.
  • ऑडियो और वीडियो कॉल की क्वालिटी काफी बेहतर हो जाएगी. 
  • यूट्यूब का वीडियो बिन बफरिंग के चलेगा.
  • मोबाइल टावर दूर होने पर भी इंटरनेट आसानी से चलेगा.
  • कृषि क्षेत्र में खेतों की देखरेख में ड्रोन का इस्तेमाल करना संभव होगा.
  • मोबाइल की बैटरी की खपत कम होगी.
  • मेट्रो और बिना ड्राइवर चलने वाली गाड़ियों को ऑपरेट करना आसान होगा.
  • 5G आने से इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) के जरिए ज्यादा से ज्यादा कंप्यूटर सिस्टम को कनेक्ट करना आसान होगा.

दूर होगी नेटवर्क प्रॉब्लम
कई बार अक्सर आपने महसूस किया होगा कि अचानक से बात करते-करते आपकी या सामने वाले की आवाज गायब हो जाती है या उसमें ब्रेक होता है. कई बार कॉल सीधे कट जाती है. इसे कॉलड्राप कहते हैं जोकि आमतौर पर नेटवर्क की दिकक्त से होती है. उम्मीद है कि 5जी के आ जाने से ये सभी दिक्कतें दूर हो जाएंगी. एरिक्सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में 5जी टेक्नोलॉजी की मदद से 10 लाख डिवाइसेज का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इन शहरों में पहले पहुंचेगी सेवा

दूरसंचार विभाग (DoT) के मुताबिक देश भर के 13 शहरों में शुरुआत में 5G मिलेगा. ये 13 शहर अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे हैं.