scorecardresearch

67 साल के इस शख्स ने बनाई कमाल की कार, खर्चा जानकर रह जाएंगे हैरान

केरल के पेशे से करियर सलाहकार 67 वर्षीय एंटनी जॉन इन दिनों इलेक्ट्रिक कार बनाकर चर्चा में हैं. इस कार को मात्र 5 रुपए में फुल चार्ज किया जा सकता है.

इलैक्ट्रिक कार इलैक्ट्रिक कार
हाइलाइट्स
  • 67 साल के एंटनी जॉन ने बनाई इलेक्ट्रिक कार

  • 4 लाख बनाने में आया खर्चा

पेट्रोल-डीजल की बढ रही कीमतों के बीच आप कल्पना कीजिए एक ऐसे इलेक्ट्रिक कार की जिसकी लागत बेहद कम हो, जिसको चार्ज करने में सिर्फ 5 रुपए लगे, जो सड़क पर चलते समय बस बाइक जितनी जगह ले तो क्या फिर आप पेट्रोल-डीजल वाली कार खरीदेंगे..निश्चित ही आपका जवाब होगा नहीं. आज हम आपको ऐसे ही एक कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको किसी दुसरे देश में नहीं बल्कि हिन्दुस्तान में बनाया गया. आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि इसे बनाया है पेशे से करियर सलाहकार 67 वर्षीय एंटनी जॉन ने. है न कमाल की बात!. एंटनी बताते हैं कि वो 16 वर्षों से इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी कर रहे थे लेकिन बढ रही अपनी उम्र के चलते उन्हें कार बनाने का आइडिया आया. वो कहते हैं, अब उन्हें एक ऐसा वाहन चाहिए था, जो धुप और बारिश से बचा सके. इसलिए उन्होंने खुद से इलेक्ट्रिक कार बनाने का सोचा. इसके लिए उन्होंने पहले सारी जानकारी जुटाई और फिर पास के ही एक गाड़ी बनाने वाले मिस्त्री विश्वनाथन से बात की. विश्वनाथन कार की बॉडी बनाने के लिए सहमत हो गए और फिर शुरू हुआ बेहद कम खर्चे में कार बनाने का काम. इस कार में टाटा नैनो का स्टीयरिंग सिस्टम लगाया गया तो इलेक्ट्रिक सामान दिल्ली से मंगवाया गया. 

फुल चार्ज करने पर 60 किमी चल सकती है
एंटनी बताते हैं कि इस कार में एक ब्रेक, एक एक्सीलेटर और बजाज ऑटोरिक्शा का पहिया लगा है. एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार आसानी से 60 किमी चल सकती है. शुरुआत में इस कार में 20 एच की बैटरी लगाई गई लेकिन माइलेज कम देने के कारण इसे बदल कर 52 एच की लिथियम फिरो फॉसफेट बैटरी लगाई गई. 

बनाने में 4 लाख रूपए का आया खर्च
इसको बनाने में एक साल का समय लगा और मात्र 4 लाख रूपए का खर्च आया. आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि इसको चार्ज करने के लिए मात्र 1 यूनिट बिजली की जरूरत पड़ती है, जिसका खर्च 5 रुपए आता है. एंटनी बताते हैं कि इस कार का मेंटेनेंस खर्च भी बेहद मामूली है और कार की चौड़ाई 33 इंच होने के कारण कम चौड़ी सड़क पर भी आसानी से चल सकती है.