scorecardresearch

Blue Tick से लेकर Edit Button तक…. इस तरह बदल सकता है यूज़र्स के लिए अब Twitter

ट्विटर अब एलन मस्क के हाथ में आ गया है, लेकिन अब सबका केवल इतना ही सवाल है कि अब क्या? ट्विटर के यूज़र के लिए अब क्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बदल जाएगा या फिर पहले जैसा ही रहेगा?

Twitter Twitter
हाइलाइट्स
  • सभी को ब्लू टिक मिल मिलने की हो रही है बात!

  • एलन ने पहले ही ट्विटर के लिए एक एडिट बटन की मांग की थी

ट्विटर को उसका नया बॉस मिल गया है. ये और कोई नहीं बल्कि खुद एलन मस्क हैं. मंगलवार को ट्विटर ने एलन मस्क की 44 बिलियन डॉलर वाली डील पर साइन कर दिए हैं. अब ट्विटर एलन मस्क का हो गया है. हालांकि, एलन के 5 साल पुराने वायरल हो रहे ट्वीट को देखकर लगता है कि उन्होंने तभी इसे खरीदने का मन बना लिया था. ट्विटर अब एलन मस्क के हाथ में आ गया है, लेकिन अब सबका केवल इतना ही सवाल है कि अब क्या? ट्विटर के यूज़र के लिए अब क्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बदल जाएगा या फिर पहले जैसा ही रहेगा? चलिए जानते हैं कि आखिर एलन के ट्विटर के बॉस बन जाने के बाद क्या कुछ बदलाव हो सकते हैं….

1.  फ्री स्पीच 

दरअसल, एलन मस्क ने जिन बदलावों के बारे में जिक्र किया है उनमें से एक है कि वह ट्विटर पर और भी ज्यादा फ्री स्पीच को बढ़ावा देना चाहते हैं. ट्विटर के बॉस बनने के बाद मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा था, "फ्री स्पीच लोकतंत्र का आधार है और ट्विटर डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां ह्यूमैनिटी के भविष्य के लिए कुछ जरूरी मामलों पर डिबेट होती है.मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर रहेंगे, क्योंकि यही अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब है."

हालांकि, कई ह्यूमन राइट्स ग्रुप्स का मानना है कि फ्री स्पीच का मतलब ट्विटर पर फ़ैल रही हेट स्पीच को बढ़ावा भी मिल सकता है.

2. एक एडिट बटन

एलन ने पहले ही ट्विटर के लिए एक एडिट बटन की मांग की थी. अप्रैल में मस्क ने एक पोल ट्वीट कर ट्विटर यूजर्स से पूछा कि क्या वे एडिट बटन चाहते हैं. चार मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसके लिए वोट किया था. जिसमें 70% ने कहा था हां. 

3. ज्यादा ट्रांसपेरेंसी 

इनके अलावा टेस्ला के सीईओ ट्विटर स्पेस को और भी ज्यादा ट्रांसपेरेंट बनाने चाहते हैं. उन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि ट्विटर के अल्गोरिदम को ओपन बनाया जाए. इसका मतलब है कि यूज़र ये देख सकेंगे कि ट्विटर कैसे ट्वीट्स को प्राथमिकता देता है, कैसे यह दूसरों पर पेनल्टी लगाता है और कौन से ट्वीट को वायरल करता है.

4. सभी को मिल सकता है 'ब्लू टिक' ?

मौजूदा समय की बात करें, तो ट्विटर यूज़र को बहुत कम 'ब्लू टिक' देता है. वो केवल ऐसे लोगों को ब्लू टिक देता है जिसके बारे में उसे लगता है कि उन्हें लोग सुनेंगे. इसमें राजनेता, पत्रकार और मशहूर सेलिब्रिटीज शामिल हैं. अब ब्लू टिक को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. कुछ लोगों का कहना है कि सभी लोगों को ब्लू टिक मिल सकता है. जबकि एलन मस्क ने कहा है कि वे ट्विटर पर मौजूद सभी इंसानों को ऑथेंटिकेट करने वाले हैं, यानि दूसरे बॉट अकाउंट्स को निष्क्रिय कर दिया जाएगा और केवल इंसानों के अकाउंट्स ही ट्विटर पर मौजूद रहेगा. हालांकि ब्लू टिक को लेकर सीधे-सीधे एलन ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन माना जा रहा है कि ट्विटर पर लोगों के लिए येलो या दूसरे कलर के टिक शुरू किए जाएंगे. इसे लेकर अभी कुछ क्लियर नहीं है.

5. कुछ सेलेब्रिटीज ट्विटर छोड़ दें 

एलन के ट्विटर खरीदने के बाद कुछ जानी-मानी हस्तियों ने घोषणा की है कि वे ट्विटर स्पेस छोड़ रहे हैं, क्योंकि इससे ट्विटर प्लेटफॉर्म बेकार हो जाएगा. इनमें  ब्रिटिश एक्ट्रेस जमीला जमील शामिल हैं.