scorecardresearch

कौन हैं Noam Shazeer? गूगल ने 2 लाख 26 हजार करोड़ रुपयों में किया हायर, ChatGPT और Google Bard को बनाने में है बड़ी भूमिका 

48 साल के नोम शजीर Character.ai के को-फाउंडर और AI की दुनिया में काफी पॉपुलर हैं. Google ने Character.ai को सीधे नहीं खरीदा, बल्कि स्टार्टअप के साथ एक लाइसेंसिंग सौदा किया, जो 2.7 अरब डॉलर तक पहुंच गया.

AI genius Noam Shazeer (Photo/gettyImages) AI genius Noam Shazeer (Photo/gettyImages)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में आए दिन नए-नए बदलाव हो रहे हैं. दुनिया की बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां चाहती हैं कि वे ऐसे लोगों को अपनी टीम में लेकर आए जो इस इंडस्ट्री में उन्हें आगे बढ़ने में मदद करें. ठीक ऐसा ही कुछ गूगल के मामले में भी देखने को मिला है. Google ने 2.7 अरब डॉलर (लगभग 2,26,287 करोड़ रुपये) की डील के साथ एक शख्स को फिर से हायर किया है. गूगल ने AI जीनियस के नाम से मशहूर नोम शजीर (Noam Shazeer) को 2,26,287 करोड़ रुपयों में अपनी टीम में शामिल कर लिया. 

AI जीनियस के लिए बड़ा दांव
इस साल की शुरुआत में, Perplexity के CEO ने एक घटना साझा की, जिसने दिखाया कि अच्छे लोगों को कंपनियों द्वारा हायर करना कितना मुश्किल हो गया है. अच्छे लोगों को हायर करना भी अपने आप में एक युद्ध जैसा नजर आ रहा है. एक मेटा इंजीनियर ने Perplexity की नौकरी के ऑफर को यह कहकर ठुकरा दिया कि "जब आपके पास 10,000 H100 GPUs हो, तब मेरे पास वापस आना." 

लेकिन नोम शजीर का मामला वास्तव में AI हायरिंग की वर्तमान स्थिति को दिखाता है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, Google ने शजीर को वापस लाने के लिए काफी मशक्कत की है. 

बड़ी मशक्कत से नोम शजीर को किया गया गूगल में शामिल  
48 साल के नोम शजीर Character.ai के को-फाउंडर और AI की दुनिया में काफी पॉपुलर हैं. Google ने Character.ai को सीधे नहीं खरीदा, बल्कि स्टार्टअप के साथ एक लाइसेंसिंग सौदा किया, जो 2.7 अरब डॉलर तक पहुंच गया. हालांकि यह पैसा नोम शजीर के लिए नहीं था-इसका ज्यादातर हिस्सा टेक्नोलॉजी लाइसेंसिंग के लिए था. लेकिन AI इंजीनियर नोम ने कथित तौर पर सैकड़ों मिलियन डॉलर कमा लिए हैं.

Google का मुख्य उद्देश्य केवल टेक्नोलॉजी को खरीदना नहीं था. यह एक तरह की स्ट्रेटेजी थी. इसका मकसद नाम शजीर को Google में वापस लाना था. ये प्रयास सफल रहा. शजीर अब Google में हैं और इसके प्रमुख AI प्रोग्राम Gemini AI के अगले वर्जन को बनाने में मदद कर रहे हैं. नाम शजीर को मनाने के लिए Google ने अपने को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन को खुद आगे आने के लिए कहा था. 

कौन हैं नोम शजीर?
नोम शजीर कोई नॉर्मल AI इंजीनियर नहीं हैं. जनरेटिव AI टेक्नोलॉजी को उनका बड़ा योगदान है. शजीर ने 2017 में सात दूसरे Google कर्मचारियों के साथ "Attention is All You Need" नाम से एक पेपर भी लिखा था. जिसने आज के AI को लॉन्च करने में बड़ी भूमिका निभाई. इस पेपर में Transformer मॉडल का जिक्र किया गया है, जिससे कई एडवांस AI एप्लिकेशन की नींव बन गया है. इसमें पॉपुलर ChatGPT और Google का Bard शामिल है.

शजीर ने 2021 में दो दशकों से ज्यादा समय तक Google में काम करने के बाद कंपनी छोड़ दी थी. इसका कारण था कि नोम शजीर के बनाए चैटबॉट को Google ने लॉन्च करने से मना कर दिया था. हालांकि, AI में तेजी से हो रहे बदलाव में गूगल की उनकी जरूरत फिर से महसूस हुई. Google ने लाखों करोड़ रुपये देकर नोम शजीर को फिर से हायर कर लिया है. 

बता दें, नोम शजीर Character.ai प्लेटफ़ॉर्म के को-फाउंडर हैं. इसके मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या लगभग 20 मिलियन है. 

इतने पैसों में क्यों किया गया हायर? 
कई लोग जल्दी से यह कह सकते हैं कि शजीर को वापस लाने के लिए Google का 2.7 अरब डॉलर का सौदा इस बात का सबूत है कि टेक कंपनियां AI प्रतिभाओं को अपनी कंपनी में लाने के कितनी बेताब हैं. लेकिन यह केवल बेताबी नहीं है - यह एक स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट है. नोम शजीर केवल एक एम्प्लोयी नहीं हैं; वह एक स्टार क्वार्टरबैक हैं. दुनिया में उनके जैसे बहुत कम लोग हैं.

कई टेक एक्सपर्ट के मुताबिक Google का ये काफी स्मार्ट मूव है. Google, मेटा, Apple और OpenAI जैसी कंपनियां ऐसे लोगों पर बड़ा खर्च करती हैं. नोम शजीर का मामला अकेला नहीं है. Microsoft ने 650 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है और मुस्तफा सुलेमान और करेन सिमोनियन को कंपनी में लाया गया है.