scorecardresearch

अब Amazon Prime Membership के लिए देने होंगे 500 रु. ज्यादा, जानिए किस दिन लागू होंगे नए रेट्स

देसी डाइम डिस्कशन फोरम पर एक मेंबर ने अमेजन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें 13 दिसंबर से नए अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन कीमतों पर स्विच होने की पुष्टि की गई है. हालांकि, इन नई कीमतों के बारे में अमेजन ने पहले भी बताया है.

Amazon prime Amazon prime
हाइलाइट्स
  • अमेजन प्राइम का मेंबर बनने के लिए 50% पैसे ज्यादा देने होंगे

  • 13 दिसंबर से नए अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन कीमतों पर स्विच होने की पुष्टि की गई है

अमेजन (Amazon) अपनी प्राइम मेम्बरशिप (Prime Membership) की कीमत बढ़ाने वाला है. अब आपको अमेजन प्राइम का मेंबर बनने के लिए 50% पैसे ज्यादा देने होंगे. ये नयी कीमत अगले महीने यानि दिसंबर से लागू कर दी जाएगी. दरअसल, अमेजन एप पर आए एक नए स्क्रीनशॉट के अनुसार, प्राइम मेम्बरशिप, जिसकी कीमत 999 रुपये है, 13 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी. उसके बाद अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर को 1,499 रुपये देने होंगे. अगले महीने से प्राइम मेंबरशिप के लिए 500 रुपये ज्यादा देंगे होंगे.  

देसी डाइम डिस्कशन फोरम पर एक मेंबर ने अमेजन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें 13 दिसंबर से नए अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन कीमतों पर स्विच होने की पुष्टि की गई है. हालांकि, इन नई कीमतों के बारे में अमेजन ने पहले भी बताया है. 

Amazon prime membership
Amazon prime membership

क्या होंगी नए प्लान की कीमत? 

आपको बता दें, एनुअल प्लान (1 साल) की कीमत अब 1,499 रुपये होगी, जो पहले 999 रुपये होती थी. यानि अब तीन महीने के प्लान की कीमत 459 रु. होगी, ये पहले 329 रुपये थी. वहीं अमेजन प्राइम की 1  महीने  मेम्बरशिप के लिए यूज़र्स को 129 रुपये की बजाय 179 रुपये देने होंगे.  

जल्दी करें सब्सक्रिप्शन रिन्यू  

जो यूज़र्स अपना अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन रिन्यू  करवाना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द करवा लेना चाहिए. क्योंकि ये नया प्लान अगले महीने से शुरू हो जायेगा. आपको बता दें, अमेजन ने अपने वेब पेज पर इस नए प्लान को अपडेट कर दिया है. इसमें पुरानी कीमतों पर सब्सक्रिप्शन लेने की आखिरी तारीख 13 दिसंबर बताई गई है।

बता दें, प्राइम मेम्बरशिप में आपको प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक कंटेंट भी फ्री मिलता है. इसके अलावा, अमेजन प्राइम मेम्बरशिप में, अमेजन पे (Amazon pay), आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank credit card) के साथ अमेजन खरीदारी पर 5 प्रतिशत रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलते हैं. इसके साथ, प्राइम गेमिंग के साथ फ्री बुक रीडिंग भी मिलती है.