scorecardresearch

Apple Store in Delhi: दिल्ली में खुला Apple का दूसरा रिटेल स्टोर, जानें मुंबई आउटलेट की तुलना में कितना अलग

आज Apple का दूसरा रिटेल स्टोर नई दिल्ली के साकेत में खुल गया है. जिसे दिल्ली के कई गेट के आधार पर बनाया गया है. दिल्ली में खुले Apple स्टोर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. दिल्ली का Apple स्टोर मुंबई के रिटेल स्टोर से काफी अलग होने वाला है.

New Delhi Apple Store New Delhi Apple Store

मुंबई के बाद आज दिल्ली के साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में Apple का दूसरा रिटेल स्टोर खुल गया है. भारत में Apple का पहला  रिटेल स्टोर 18 अप्रैल को मुंबई के कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ओपन हुआ. जिसके गेट को कंपनी के सीईओ टिम कुक ने खुद खोला था. मुंबई के Apple स्टोर को देखने के लिए पहले दिन करीब 6000-7000 एप्पल प्रशंसक और ग्राहक पहुंचे. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली के Apple स्टोर पर भी देखने को मिल रहा है. यहां पर बड़ी संख्या में लोग Apple स्टोर को देखने के लिए पहुंचे हैं. जिसे मुंबई के Apple स्टोर के थोड़ा अलग बनाया गया है. आइये जानते हैं इसके बारे में और यह मुंबई आउटलेट से कितना अलग होने वाला है. 

इतना है मुंबई की तुलना में अलग

  • मुंबई का Apple स्टोर 20,000 वर्ग फुट में बना है, वहीं दिल्ली का आउटलेट 8,400 वर्ग फुट में बनाया गया है. 
  • मुंबई के स्टोर में 100 लोगों का स्टाफ काम करता है, वहीं दिल्ली के रिटेल स्टोर में 75 लोगों का स्टाफ ग्राहकों की मदद के लिए लगाया गया है, लेकिन वह ग्राहकों को 15 भाषाओं में सेवा प्रदान करेंगे.
  • Apple के मुंबई वाले स्टोर में पिकअप स्टेशन की सुविधा दी गई है यानी लोग कंपनी के डिवाइसेस को ऑनलाइन ऑर्डर करने के साथ ही स्टोर पर भी जाकर खरीद सकते हैं. इस सुविधा को दिल्ली वाले स्टोर में जारी रखा जाएगा. 
    Apple Store Open in New Delhi Saket
    Apple Store Open in New Delhi Saket

मुंबई की तुलना में स्टोर छोटा लेकिन मिलेगी ज्यादा सुविधाएं

  • भले ही दिल्ली के साकेत में आज खुलने जा रहा Apple दूसरा स्टोर मुंबई आउटलेट की तुलना में छोटा होगा, लेकिन यहां पर वहां के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं मिलेगी. 
  • दिल्ली का Apple स्टोर टेक्निकल सपोर्ट और हेल्प की सुविधा मिलेगी. जहां पर डिवाइसेस और Apple ID को रिकवर करने के साथ ही सब्सक्रिप्शन को इंप्रूव कराने के लिए अपॉइंटमेंट लिया जा सकेगा. 
  • मुंबई आउटलेट की तरह ही दिल्ली के Apple स्टोर को बनाया गया है, लेकिन यहां का इटिरियर वहां की तुलना में थोड़ा अलग रहने वाला है. 
  • मुंबई का Apple BKC का डिजाइन वहां के काली पीली टैक्सी के आधार पर बनाया गया है तो वहीं साकेत का Apple स्टोर दिल्ली के कई गेट के आधार पर बनाया गया है. जो सभी शहर के गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है.