scorecardresearch

भारत में लॉन्च हुआ Apple का बजट iPhone 16e, जानिए इसके फीचर्स, कीमत और कब से कर सकते हैं प्री-ऑर्डर

Apple का iPhone 16e भारत में लॉन्च हो चुका है और दावा किया जा रहा है कि यह कीमत के मामले में एप्पल का सबसे ज्यादा किफायती स्मार्टफोन है.

iphone 16e model launched in india iphone 16e model launched in india
हाइलाइट्स
  • दो मैट फ़िनिश में आएगा iPhone 16e

  • Apple ने टचआईडी को अलविदा कहा

Apple ने ऑफिशियली भारत में  iPhone 16e लॉन्च कर दिया है. यह इसके स्मार्टफोन लाइनअप में एक नया एडिशन है और दावा किया जा रहा है कि इस मॉडल के साथ एप्प्ल किफायती कीमत में प्रीमियम फीचर्स ऑफर कर रहा है. यह आईफोन उन कस्टमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो बजट में शॉपिंग करते हैं. इस डिवाइस में 6.1 इंच का डिस्प्ले, एक जाना-पहचाना नॉच डिज़ाइन और एक पावरफुल 48MP कैमरा है.

Apple iPhone 16e: कब से खरीद सकेंगे 
iPhone 16e दो मैट फ़िनिश में ऑफर किया जा रहा है- काला और सफ़ेद - साथ ही एक्सेसरीज़ के लिए कलरफुल केस भी उपलब्ध होंगे. बताया जा रहा है कि आईफोन 16e के लिए प्री-ऑर्डर शुक्रवार, 21 फ़रवरी से शुरू होंगे और शुक्रवार, 28 फ़रवरी से यह मिलना शुरू हो जाएगा. iPhone 16e सफ़ेद और काले रंग में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज कैपेसिटी में उपलब्ध होगा. 

iPhone 16e के 128GB मॉडल की कीमत 59,900 रुपये है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. इसलिए, दोनों फोन के बीच कीमत में 20,000 रुपये का अंतर है. वहीं, iPhone 16e के 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत आपको 69,900 रुपये होगी, जबकि 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 89,900 रुपये है. 

Apple iPhone 16e के खास फीचर्स 
iPhone 16E में Apple का आकर्षक, मिनिमलिस्ट डिज़ाइन आपको मिलेगा. इसी डिजाइन के लिए एप्पल जाना जाता है. इसमें एल्युमिनियम फ्रेम और 6.1 इंच का शानदार सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है. हालांकि, नॉच एक सिग्नेचर एलिमेंट है, लेकिन इसमें सेफ ऑथेंटिकेशन के लिए एडवांस्ड फेस आईडी तकनीक है. iPhone 16E में नॉच की शुरुआत के साथ ही Apple ने टचआईडी को अलविदा कह दिया है.

iPhone 16e में एक्शन बटन है, जिससे यूजर्स सिर्फ़ एक प्रेस के साथ कई तरह के फ़ंक्शन आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. एक्शन बटन से यूजर्स तुरंत कैमरा लॉन्च कर सकते हैं या डू नॉट डिस्टर्ब मोड को इनेबल कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, Apple ने iPhone 16e को USB-C पोर्ट से लैस किया है. 

कैमरा फीचर्स
iPhone 16E के सबसे खास फीचर्स में से एक है 48MP का मुख्य कैमरा, जो पिछले बजट मॉडल से काफी बेहतर है. हाई-रिज़ॉल्यूशन सेंसर शार्प इमेज, बेहतर लो-लाइट परफॉरमेंस और बेहतर डिटेल का दावा करता है. जिससे यूजर्स प्रोफेशनल-क्वालिटी वाली फ़ोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं. साथ ही, कैमरा सिस्टम स्मार्ट HDR और नाइट मोड जैसी एडवांस्ड कम्प्यूटेशनल फ़ोटोग्राफ़ी सर्विसेज भी सपोर्ट करता है, जो शूटिंग के अनुभव को और बेहतर बनाता है. डिवाइस के फ्रंट में ऑटोफोकस के साथ 12MP का ट्रू डेप्थ कैमरा है. वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए, iPhone 16e 60 फ्रेम प्रति सेकंड और डॉल्बी विजन तक 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.

iPhone 16e पहले स्मार्टफोन्स की तुलना में बेहतर परफॉर्म करेगा. यह A18 चिप से ऑपरेटेड है. A18 चिप में 6-कोर CPU है जिसके बारे में Apple का दावा है कि यह A13 बायोनिक चिप की तुलना में 80 प्रतिशत तक तेज़ है. डिवाइस में 4-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन भी शामिल है. Apple के अनुसार, न्यूरल इंजन A13 की तुलना में AI मॉडल को छह गुना तेज़ी से प्रोसेस कर सकता है. iPhone 16e Apple इंटेलिजेंस को भी सपोर्ट करता है, जो AI-ऑपरेटेड सर्विसेज का एक सूट है. इसमें Genmoji, राइटिंग टूल्स और ChatGPT के साथ इंटीग्रेशन जैसे टूल शामिल हैं. 

बैटरी लाइफ और कनेक्टिविटी
Apple का दावा है कि iPhone 16e 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देता है. डिवाइस वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर जैसे कि सैटेलाइट के ज़रिए मैसेज और इमरजेंसी एसओएस शामिल हैं. इसमें क्रैश डिटेक्शन भी शामिल है, जो इमरेजेंसी की स्थिति में इमरजेंसी सर्विसेज को ऑटोमैटिकली अलर्ट कर सकता है. हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि यह आपातकालीन सुविधा भारतीयों के लिए भी उपलब्ध है या नहीं.