Apple के iPhone 16 सीरीज का इंतजार करने वाले करोड़ों लोगों के लिए खुशखबरी है. अमेरिकी टेक दिग्गज और आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी एप्पल ने आखिरकार 9 सितंबर 2024 की देररात iPhone 16 Series से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने Apple Watch की नई सीरीज भी लॉन्च की है. AirPods को भी पेश किया है.
Apple के सीईओ टिम कुक (CEO Tim Cook) ने लेटेस्ट आईफोन 16 को लॉन्च किया. यह इवेंट अमेरिका के एप्पल गार्डन में हुआ था. इस साल इवेंट का नाम 'Its Glowtime' रखा गया था. एप्पल ने जो नई मोबाइल सीरीज लॉन्च की है, उसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. आइए इन आईफोन की कीमत और कमाल के फीचर्स के बारे में जानते हैं.
क्या है एप्पल आईफोन की खासियत
पहली बार iPhone 16 सीरीज के साथ एक्शन बटन दिया गया है. इसका इस्तेमाल कैमरा को एक्टिवेट करने के लिए किया जाएगा. आईफोन 16 को डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है. इस मोबाइल फोन का मेन कैमरा 48MP का है. इसके अलावा 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है, जो 2x टेलीफोटो लेंस के साथ लैस है. इसमें मैक्रो फोटोग्रॉफी का सपोर्ट मिलेगा. इससे स्पेशियल वीडियो कैप्चर कर पाएंगे. इसकी मदद से 60fps पर 4k वीडियो कैप्च कर पाएंगे. इसमें डॉल्बी Vision सपोर्ट दिया गया है. आईफोन 16 में फ्यूजन कैमरा लेंस दिया गया है.
इतना बड़ा है डिस्प्ले
Apple ने iPhone 16 Pro में 6.3 इंच और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच Super Retina XDR OLED का बड़ा डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट (ProMotion), 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और Apple का सेरामिक शील्ड प्रोटेक्शन शामिल है. स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 Nits की है.
आपात स्थिति में सैटेलाइट की मदद से मेसेज भेजने का विकल्प
आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स डुअल सिम का सपोर्ट है. दोनों में iOS 18 है और 3nm A18 Pro चिप है. दोनों मोबाइल फोन iOS 18.1 के रोलआउट के बाद Apple Intelligence फीचर्स का सपोर्ट करेंगे. ये स्मार्टफोन टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आएंगे. साथ ही आपको वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी. इनकी मदद से बेहतर बैटरी लाइफ का फायदा भी यूजर्स को मिलेगा. दावा है कि iPhone 16 Pro Max में अब तक की सबसे बड़ी आईफोन बैटरी दी गई है और सबसे लंबी बैटरी लाइफ इसके साथ मिलेगी. इसके अलावा आपात स्थिति में सैटेलाइट की मदद से मेसेज भेजने का विकल्प भी दिया जा रहा है. इस फोन में गेमिंग के लिए बेहतर फीचर्स और हार्डवेयर अपग्रेड्स दिए गए हैं.
इतने कलर में है उपलब्ध
iPhone 16 और iPhone 16 Plus को कंपनी ने 5 कलर ऑप्शन ultramarine, teal, pink, ब्लैक टाइटेनियम, वाइट टाइटेनियम में लॉन्च किया है. कंपनी ने iPhone 16 Pro सीरीज में फिर से टाइटेनियम का इस्तेमाल किया है. iPhone 15 Pro की तरह इन दोनों मॉडल्स में भी कस्टमाइजेबल एक्शन बटन है. इसकी मदद से वॉयस मेमो रिकॉर्ड कर सकते हैं, सॉन्ग्स को Identify करने से लेकर, ट्रांस्लेशन तक कर सकते हैं.
इंडिया में कीतनी होगी iPhone 16 सीरीज की कीमत
इंडिया में आईफोन 16 के 128 GB वैरिएंट की कीमत 79,900 से शुरू होगी. 512 GB वैरिएंट की कीमत 109900 तक जाएगी. आईफोन 16 प्लस 128 GB की कीमत 89900 रुपए, 256 GB की कीमत 99900 रुपए और 512 जीबी की कीमत 119900 रुपए है. आईफोन 16 प्रो की कीमत 119900 रुपए से शुरू होकर 169900 रुपए तक जाएगी. आईफोन 16 प्रो मैक्स 256 जीबी की कीमत 144900 रुपए होगी. इन आई सीरीज को आप 20 सितंबर 2024 से खरीद सकेंगे.
एप्पल वॉच सीरीज 10
एप्पल ने वॉच सीरीज 10 को लॉन्च किया है. इस वॉच में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. इसमें एल्यूमिनियम फ्रेम है. यह कंपनी की अब तक की सबसे पतली स्मार्टवॉच है. इस स्मार्टवॉच को आप पानी के अंदर 50 मीटर तक इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी ने नई स्मार्टवॉच में नया S10 चिपसेट दिया है. इस चिपसेट में कई सारे एआई फीचर्स को भी जोड़ा गया है. इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसे आप महज आधा घंटा पर चार्ज कर पाएंगे. एप्पल वॉच सीरीज 10 को कंपनी ने 399 अमेरिकी डॉलर में पेश किया है.
AirPods 4 भी लॉन्च
कंपनी ने एप्पल एयरपोड्स 4 को भी लॉन्च किया. कंपनी ने नए ईयरपॉड्स को H2 चिपसेट के साथ पेश किया है. कंपनी के मुताबिक ये अब तक के सबसे बेस्ट एयरपोड्स हैं. Apple Airpods 4 को 129 डॉलर में पेश किया गया है. AirPods 4 एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर 179 डॉलर में आता है. Apple AirPods Max की कीमत 549 डॉलर है. इन तीनों की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है, जबकि बिक्री 20 सितंबर 2024 से होगी.