scorecardresearch

Apple ने iphone series के चार वैरिएंट किए लॉन्च, चारों मॉडल के बेसिक फीचर क्या हैं? जानिए

Four Variants of iPhone Series: बुधवार देर रात मोस्टअवेटेड आईफोन 14 को लॉन्च किया गया. Apple फॉर आउट इवेंट में इस बार आईफोन सीरीज के चार वैरिएंट लॉन्च किए गए. आईफोन 13 की तुलना में आईफोन 14 को कई खास फीचर्स के साथ तैयार किया गया है. जानिए आईफोन 14 सीरीज में औऱ क्या-क्या खास फीचर हैं. इसे खरीदने के लिए कितनी रकम खर्च करनी पड़ेगी.

iPhone series basic features of all four models iPhone series basic features of all four models
हाइलाइट्स
  • iPhone 14 की हर सीरीज के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगी

  • 2 साल के लिए ये सर्विस मुफ्त दी जाएगी

बुधवार देर रात कैलिफोर्निया में क्यूपर्टिनो के एपल पार्क में Apple ने आईफोन-14 सीरीज लॉन्च की. दुनिया के सबसे महंगे ब्रॉन्ड में शुमार Apple ने अपने नाम के मुताबिक ही नई रेंज, नए कलर और नई तकनीक से लैस आईफोन 14 सीरीज के चारों मॉडल को मार्केट में उतारा है.

आईफोन 14 में दिए गए कई खास फीचर्स

मिडनाइट, पर्पल, डीप पर्पल, सिल्वर, गोल्ड, स्पेस ब्लैक, स्टारलाइट, प्रोडक्ट यानी कलर्स की एक पूरी रेंज आईफोन 14 सीरीज के साथ पेश की गई है. इनकी स्टोरेज कैपेसिटी 128 जीबी से लेकर 512 जीबी तक है. आईफोन 13 की तुलना में आईफोन 14 को कई खास फीचर्स के साथ तैयार किया गया है.

एपल ने आईफोन 14 के चार वैरिएंट पेश किए हैं. आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स. आईफोन 14 में E-SIM सपोर्ट दिया गया है. आईफोन 14 में क्रैश डिटेक्शन और फॉर्स डिटेक्शन फीचर है. आईफोन 14 में A15 Bionic चिपसेट है, जो 5 कोर जीपीओ और 6 कोर सीपीयू है. आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में A16 Bionic चिपसेट है जो अभी तक किसी फोन में उपलब्ध नहीं है.

सबसे खास सैटेलाइट फीचर

आईफोन 14 में सबसे खास सैटेलाइट फीचर है. आईफोन 14 की हर सीरीज के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगी. इसका फायदा ये है कि जब आपके फोन में नेटवर्क नहीं होगा तो सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए इमरजेंसी के हालात में आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. फोन के सैटेलाइट से कनेक्ट होने के बाद कॉल के साथ साथ टेक्स्ट मैसेज भी भेज सकते हैं. 2 साल के लिए ये सर्विस मुफ्त दी जाएगी. उसके बाद इस सेवा का इस्तेमाल करने पर चार्ज वसूले जाएंगे.

आईफोन 14 सीरीज के चारों मॉडल के बेसिक फीचर के बारे में जानिए.

पहला- आईफोन 14

  • इसे 6.1 इंच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है.

  • इसमें सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है.

  • इसमें बैक और फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल है.

  • कीमत- 79,900 से 1,09,900 रुपये है.

दूसरा- आईफोन 14 प्लस

  • इसमें 6.7 इंच स्क्रीन डिस्प्ले है.

  • इसमें सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है.

  • इसमें बैक और फ्रंट कैमरा 12 MP है.

  • कीमत-89,900 से 1,19,900 रुपये है.

तीसरा- आईफोन 14 प्रो

  • 6.1 इंच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है.

  • इसमें भी सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है.

  • इसमें फ्रंट कैमरा 12 MP और बैक कैमरा 48 MP है.

  • कीमत- 1,29,900 से 1,79,900 रुपये है.

चौथा- आईफोन 14 प्रो मैक्स

  • इसे 6.7 इंच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है.

  • इसमें भी सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है.

  • इसमें फ्रंट कैमरा 12 MP और बैक कैमरा 48 MP है.

  • कीमत- 1,39,900 से 1,89,900 रुपये है.

बता दें कि भारत में आईफोन 14 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 9 सितंबर को शाम साढ़े 5 बजे से शुरू होंगे. आईफोन 14 प्लस को छोड़कर सभी 16 सितंबर से उपलब्ध होंगे. वहीं 14 प्लस 9 अक्टूबर से मिलेगा.

इसके अलावा कंपनी ने वॉच सीरीज 8 को बड़े डिस्प्ले और बॉडी-टेम्परेचर सेंसर सहित ज्यादा हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. SE 2, अल्ट्रा वॉच और एयरपॉड्स प्रो 2 भी पेश किए हैं. बता दें कि Apple का 2020 के बाद यह पहला फिजिकल इवेंट है.
 

ये भी पढ़ें: