
एपल ने अपने यूज़र्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें नई पावर दी है. ये नई पॉलिसी 30 से लागू हो जाएगी. एपल एप स्टोर (Apple App Store) की इस नई पॉलिसी से डेवेलपर्स अपनी मनमानी नहीं कर पाएंगे. एपल ने इसकी जानकारी पिछले साल WWDC 2021 में दी थी. इस नई पॉलिसी के लागू हो जाने के बाद से जो एप्स पेड सर्विस प्रोवाइड करते हैं उन्हें यूजर अकाउंट को डिलीट करना आसान बनाना होगा. इसकी बदौलत अब ऐप डेवेलपर्स अपनी मनमानी नहीं चला पाएंगे.
30 जून से हो रहा है नियम लागू
गौरतलब है कि पॉलिसी में ये नया बदलाव 30 जून से होना वाला है. इसमें 2 बदलाव होने हैं. पहला, पेड ऑनलाइन ग्रुप सर्विस प्रोवाइड कराने वाले ऐप्स को इन-ऐप पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल शुरू करना होगा. इसके अलावा दूसरा बदलाव, यूजर को अकाउंट पूरी तरह से डिलीट करने की आजदी होगी.
यूजर का पर्सनल डेटा रहेगा सुरक्षित
हम अक्सर देखते हैं कि ज भी हम कोई ऐप या सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो हमें अपनी कुछ पर्सनल जानकारियां देनी पड़ती हैं. इसमें ई-मेल अड्रेस, फोन नंबर, नाम, अड्रेस, उम्र जैसी चीज़ें शामिल होती हैं. ये कई बार लीक होने की खबरें भी सामने आती रहती हैं. लेकिन अकाउंट डिलीट करने की सुविधा जब यूज़र्स को मिलेगी तब वे आसानी से अपना प्राइवेट डेटा भी डिलीट कर सकेंगे. इससे यूज़र का डेटा लीक नहीं होगा.
क्या है ये नई पॉलिसी?
गौरतलब है कि इस पॉलिसी के तहत ऐप डेवलपर्स को अपने ऐप में अकाउंट डिलीट करने ऑप्शन भी देना होगा. बीजीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर को अकाउंट डिलीट करने के लिए एडिशनल कस्टमर सर्विस भी एपल द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी.