ब्लूमबर्ग न्यूज ने गुरुवार को इस मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए बताया कि एपल 2025 की शुरुआत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाला है. एपल इस समय अपनी सेल्फ ड्राइविंग कार लाने की योजना पर जोर दे रहा है.
रिपोर्ट के बाद एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए iPhone निर्माता के शेयरों में लगभग 3 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.
कार में नहीं होगी स्टीयरिंग व्हील
रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple की कार में स्टीयरिंग व्हील और पैडल नहीं होंगे. इसे आंतरिक रूप से हैंड्स-ऑफ ड्राइविंग के लिए डिज़ाइन किया गया है. कंपनी के ऑटोमोटिव प्रयास, जिसे प्रोजेक्ट टाइटन के नाम से जाना जाता है साल 2014 से काफी आगे बढ़ा हैं. इस दौरान उसने पहली बार स्क्रैच से वाहन डिजाइन करना शुरू किया था.
इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है क्योंकि देश और ग्राहक पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक हो गए हैं. टेस्ला और रिवियन (Rivian) जैसी कंपनियों के बाजार मूल्य को पारंपरिक कार निर्माताओं से कहीं अधिक दशकों तक बढ़ा रहे हैं. एपल ने अपने इस नए प्रोजेक्ट टाइटन का नेतृत्व करने के लिए केविन लिंच को चुना है. बता दें कि केविन लिंच ने ही एपल वॉच सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का नेतृत्व किया था.
एपल ने किया टिप्पणी करने से इनकार
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि परियोजना पर काम कर रहे कुछ लोग प्रगति के बावजूद टाइमलाइन को लेकर संशय में थे, जिसमें कार की अंतर्निहित स्व-ड्राइविंग प्रणाली, प्रोसेसर चिप्स और उन्नत सेंसर शामिल हैं. हालांकि Apple ने रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
कर्मचारियों को ऑफिस बुलाएगा एपल
रॉयटर्स ने दिसंबर में सूचना दी थी कि एपल 2024 तक एक यात्री वाहन का उत्पादन करने का लक्ष्य बना रहा है, जिसमें उसकी खुद की breakthrough बैटरी टेक्नोलॉजी होगी. इस बीच सूचना ने एक ज्ञापन का हवाला देते हुए बताया कि एपल 1 फरवरी से कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने की तैयारी कर रहा है. इसके अलावा कर्मचारियों को हर साल चार सप्ताह तक रिमोटली काम करने की सुविधा भी होगी.