scorecardresearch

Apple Scary Fast Event 2023: एपल के नए मैकबुक और आईमैक लॉन्च, मैकबुक प्रो की शुरुआती कीमत 1.69 लाख रुपए, जानें इनमें क्या है खास

Apple ने तीन नए चिपसेट लॉन्च किए हैं- M3, M3 Pro और M3 Max. एम3 चिप 8-कोर सीपीयू और 10-कोर जीपीयू के साथ आता है. एम3 प्रो 12-कोर सीपीयू और 18-कोर जीपीयू के साथ आता है.

Apple Scary Fast event Apple Scary Fast event
हाइलाइट्स
  • एपल ने लॉन्च किया नया MacBook और iMac

  • 4-इंच और 16-इंच दोनों साइज में उपलब्ध है.

एपल यूजर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने अपने नए डिवाइस और चिपसेट लॉन्च किए हैं. Apple ने चिपसेट की नई M3 सीरीज लॉन्च की है जिसमें M3, M3 Pro और M3 Pro Max शामिल हैं. ये चिप 3nm टेक्नोलॉजी पर बनाई गई है. मैकबुक को पहली बार स्पेस ग्रे कलर में पेश किया गया है. iMac का 8 जीबी रैम और 256 जीबी वाला बेस वेरिएंट भारत में 1.34 लाख रुपये में आएगा. वहीं 10 कोर जीपीयू वर्जन वाला 8 जीबी iMac 1.54 लाख रुपये में आएगा. यहां Apple के स्केरी फास्ट इवेंट की टॉप अनाउंसमेंट दी गई हैं.

स्केरी फास्ट इवेंट की टॉप अनाउंसमेंट

Apple ने तीन नए चिपसेट लॉन्च किए हैं- M3, M3 Pro और M3 Max. एम3 चिप 8-कोर सीपीयू और 10-कोर जीपीयू के साथ आता है. एम3 प्रो 12-कोर सीपीयू और 18-कोर जीपीयू के साथ आता है. Apple का दावा है कि M3 चिप, M1 चिप की तुलना में 65% ज्यादा तेज है जबकि M3 Pro चिप, M1 Pro की तुलना में 40 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है.

नए मैकबुक प्रो के फीचर्स और प्राइस

एम3 मैक्स चिप की बात करें तो ये एम1 मैक्स चिपसेट से 80% ज्यादा फास्ट है और 16-कोर सीपीयू और 40-कोर जीपीयू के साथ आता है. M3 फैमिली के चिप्स की परफॉर्मेंस कोर M1 फैमिली की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है. M3 सीरीज में नए जीपीयू में डायनेमिक कैशिंग और रे ट्रेसिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं.  नई M3 चिप वाले 14 इंच मैकबुक प्रो की शुरुआती कीमत 1.69 लाख रुपए है. जबकि M3 प्रो वाले मॉडल की कीमत 199,990 रुपये है. वहीं M3 मैक्स चिप वाले मैकबुक प्रो की कीमत 3.19 लाख रुपए है. इसमें 22 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी. एपल की कस्टम डिजाइन चिपसेट को लंबी बैटरी लाइफ के साथ ही शानदार कामकाज के लिए डिजाइन किया गया है.

7 नवंबर से मिलने लगेंगे प्रोडक्ट

एपल का दावा है कि GPU तेज और ज्यादा एफिशिएंट है. नए एम3 चिप्स का जीपीयू डायनेमिक कैशिंग और रे ट्रेसिंग जैसी नई सुविधाएं देता है. एपल का ये भी दावा है कि M3 मैक्स चिप के साथ पेश किया मैकबुक प्रो इंटेल चिप से 11 गुना तेज है. आप चाहें तो आज से प्रीऑर्डर कर सकते हैं. 7 नवंबर से ये मिलने लगेंगे. मुंबई के BKC और दिल्ली के साकेत स्टोर से भी इसे खरीदा जा सकेगा.