scorecardresearch

Apple Store in India: मुंबई के बाद अब दिल्ली में खुलेगा Apple का दूसरा स्टोर...जानिए डेट, लोकेशन और अन्य सभी डिटेल्स

Apple के खुद के रिटेल स्टोर भारत में नहीं थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. Apple अपने दो रिटेल स्टोर भारत में खोलने जा रहा है जिसमें से एक 18 अप्रैल को मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुलेगा और दूसरा स्टोर दिल्ली के एक मॉल में खोला जाएगा.

Apple Delhi Store  ( Image Source : Twitter ) Apple Delhi Store ( Image Source : Twitter )

क्यूपर्टिनो टेक दिग्गज Apple Inc. ने यह आधिकारिक कर दिया है कि वह भारत में अपना दूसरा स्टोर दिल्ली में खोलने की तैयारी कर रही है. Apple दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल 2023 को अपना दूसरा स्टोर खोलेगा.इससे पहले, Apple ने भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में एक स्टोर खोलने की अपनी योजना की घोषणा की थी. Apple BKC अपने दूसरे स्टोर के खुलने से दो दिन पहले 18 अप्रैल 2023 को खोला जाएगा.

Apple ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि ये नए खुदरा स्थान भारत में एक महत्वपूर्ण विस्तार को चिह्नित करते हैं जो ग्राहकों के लिए असाधारण सेवा और अनुभवों के साथ Apple उत्पादों को ब्राउज़ करने, खोजने और खरीदने के लिए शानदार नए तरीके प्रदान करेगा. मुंबई का स्टोर आगामी मंगलवार यानी 18 अप्रैल को खुल जाएगा.

दिल्ली के साकेत में खुलेगा स्टोर
मुंबई की तरह, कंपनी ने 11 अप्रैल की सुबह दिल्ली के स्टोर के लिए कलरफुल आर्टवर्क के साथ बैरिकेड का खुलासा किया. साकेत में खुलने वाले एप्पल के इस स्टोर पर एक अनूठी डिजाइन पेश की जाएगी, जो दिल्ली के कई गेटों से प्रेरणा लेती है. ये सभी शहर के गौरवशाली अतीत का एक अध्याय दर्शाते हैं. अभी भारत में एप्पल के आईफोन एवं अन्य प्रोडक्ट एपल प्रीमियम रिसेलर स्टोर तथा कुछ अन्य आउटलेट के जरिए बिकते हैं.

ऑनलाइन स्टोर पर जाने की नहीं है जरूरत
Apple का स्टोर साकेत में ग्राहकों के लिए 20 अप्रैल सुबह 10 बजे खुलेगा, जोकि साकेत स्थित सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल में होगा. ग्राहक 20 अप्रैल सुबह 10 बजे के बाद स्टोर से खरीदारी कर पाएंगे. यानी अब आपको एपल के प्रोडक्ट लेने के लिए थर्ड पार्टी स्टोर या ऑनलाइन जाने की जरूरत नहीं है. आप कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर से प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. बता दें कि मुंबई में स्थित कंपनी का स्टोर 22,000 स्क्वायर फीट में खोला जा रहा है जबकि दिल्ली में खुलने वाला स्टोर 10,000 स्क्वायर फीट का होगा.एप्पल स्टोर में काम करने वाले कर्मचारियों को कंपनी एप्पल जीनियस के नाम से बुलाते हैं.