scorecardresearch

4 कलर ऑप्शन और बेहतरीन फीचर के साथ कल Asus ZenFone 9 होगा लॉन्च, जानें प्राइस और बाकी फीचर्स के बारे में

ASUS Zenfone 9 कल भारत में लॉन्च होने जा रहा है. इसके फीचर बहुत ही जबरदस्त हैं. यह फोन बाजार में कई कलर ऑप्शन के साथ मौजूद होगा. फोन की बैटरी और कैमरा दोनों ही काफी दमदार है.

ASUS Zenfone 9 India launch Date ASUS Zenfone 9 India launch Date
हाइलाइट्स
  • कल भारत में लॉन्च होगा Asus ZenFone 9

  • ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन पहले ही आ चुका है

भारत में  23 अगस्त को Asus ZenFone 9 लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी ने 30 जुलाई को ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया था. अब इसे भारत में भी लॉन्च किया जा रहा है. यह स्मार्टफोन 5.9 इंच Full HD डिस्प्ले के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में आपको अच्छी बैटरी बैकअप के साथ डुअल कैमरा भी मिलेगा. जिससे आप बेहतरीन तस्वीरें खींच सकते हैं. साथ ही Asus ZenFone 9  में आपको अच्छी खासी स्टोरेज भी मिलेगी, जिससे आपका फोन हैंग नहीं करेगा.

Asus ZenFone 9 के फीचर्स

4300mAh की बैटरी के साथ यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है. डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ यह फोन आपको बेहतरीन तस्वीरें भी देता है. इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. डुअल स्टीरियो स्पीकर और 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज भी आपको Asus ZenFone 9 देगा, जिससे आपका स्मार्टफोन हैंग नहीं होगा. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, ताकि स्क्रीन आसानी से न टूटे. सेकेंडरी सेंसर के रूप में बारह मेगापिक्सल का Sony IMX363 लेंस लगाया गया है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E जैसे फीचर भी हैं. ब्लूटूथ, GPS, NFC, FM रेडियो, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक होल देने वाला यह स्मार्टफोन आपके बहुत काम आ सकता है.

प्राइस और  कलर ऑप्शन

Asus ZenFone 9 का दाम लगभग 64 हजार बताया जा रहा है. यह स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB के साथ- साथ LPDDR5 RAM + 256GB में भी बेचा जाएगा. इस स्मार्टफोन में चार कलर ऑप्शन दिए जाएंगे. मिडनाइट ब्लैक ( Midnight Black), मूननाइट वॉइट (  Moonlight White), सनसेट रेड  ( Sunset Red ) और स्टैरी ब्लू (Starry Blue)  जैसे कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में बेचा जाएगा.