बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) को साल 2020 में पबजी (PUBG) के रूप में इंडिया में बैन किया गया था. वहीं अब फिर से इसे इंडिया में ब्लॉक कर दिया गया है. भारत सरकार ने 2020 में कई चाइनीज ऐप के साथ पबजी को सुरक्षा कारणों के चलते बैन किया था. वहीं इस बार भी BGMI को सरकार की तरफ से इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर से हटाने के लिए कहा गया है. जिसके चलते अब BGMI प्ले स्टोर पर डाउनलोड होने के लिए अवेलेबल नहीं है.
भारत सरकार के आदेश के बाद ऐप स्टोर से हटा BGMI
भारत सरकार के आदेश के बाद गूगल और एप्पल प्ले स्टोर से BGMI को हटा दिया गया है. BGMI को प्ले स्टोर से हटाए जाने पर गूगल की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है. जिसमें गूगल की तरफ से कहा गया है कि भारत सरकार के कहने के बाद प्ले स्टोर से BGMI को हटा दिया गया है. वहीं अभी तक एप्पल की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया है. गूगल के प्रवक्ता ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से आदेश मिलने के बाद उसके डेवलपर को सूचित कर दिया गया है. इसके साथ ही BGMI को इंडिया में गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है.
BGMI को दोबारा लाने के लिए अधिकारियों से बात कर रही क्राफ्टन
BGMI को डेवलप करने वाली कंपनी क्राफ्टन का कहना है कि उन्हें अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्यों BGMI को गूगल और एप्पल ऐप स्टोर से हटाया गया है. कहा जा रहा है कि गेम डेवलपर BGMI को दोबारा ऐप स्टोर पर लाने के लिए सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है. हालांकि BGMI अब ऐप स्टोर पर डाउनलोड होने के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जिन यूजर्स के मोबाइल में यह पहले से इंस्टॉल है वह इसे लॉगइन करने में सक्षम है. वहीं कई यूजर्स को एक अपडेट मिलने के बाद वह लॉग आउट हो गए हैं.
ऐप स्टोर पर इसलिए हुआ BGMI ब्लॉक
वहीं अभी तक BGMI को गूगल और एप्पल ऐप स्टोर से क्यों हटाया गया है इसका अभी तक कोई कारण सामने नहीं आया है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह किसी उल्लंघन होने के कारण ब्लॉक किया गया है. हाल ही में राज्यसभा में BGMI से जुड़ा मुद्दा उठाया गया था. जिसमें BGMI से बच्चों पर पड़ने वाले असर के बारे में चर्चा की गई थी. वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है अगर क्राफ्टन सफलतापूर्वक सरकार की चिंताओं को दूर कर देती है तो शायद BGMI फिर से ऐप स्टोर पर वापस आ सकता है.