scorecardresearch

Best OnePlus 5G Smartphone Under 30000: 30 हजार से कम कीमत के Oneplus 5G स्मार्टफोन के बारे में जानिए

यहां पर हम आपको 30,000 हजार के अंदर आने वाले OnePlus के स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं. जिसमें Airtel और Jio को मिले 5G नेटवर्क बैंडविड्थ के साथ आते है. इस लिस्ट में OnePlus Nord 2, OnePlus Nord 2T 5G जैसे फोन शामिल है.

Best OnePlus 5G Smartphone Under 30000 in India Best OnePlus 5G Smartphone Under 30000 in India
हाइलाइट्स
  • OnePlus Nord 2T 5G में सपोर्ट करता है 8 नेटवर्क बैंडविड्थ

  • OnePlus Nord CE 5G में सपोर्ट करता है 7 नेटवर्क बैंडविड्थ

भारत में 5G लॉन्च होने के बाद इसकी हर तरफ चर्चा है. कुछ लोग ये सोच रहे है कि उन्हें पहले के मुकाबले 10 गुना तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी. वहीं कुछ इस चीज को लेकर परेशान हैं कि उनके फोन में 5G सपोर्ट करेगा या नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस फोन में 5G नेटवर्क बैंडविड्थ होंगे उसी में 5G इंटरनेट स्पीड मिलेगी. वहीं Airtel और Jio की तरफ से उन्हें मिली 5G बैंड की लिस्ट जारी कर दी. 

Airtel और Jio को मिले हैं ये 5G बैंड
Airtel को N8, N3, N1, N78, N258 नेटवर्क बैंडविड्थ मिला है. इसके साथ ही Jio को N28, N78 और N58 नेटवर्क बैंडविड्थ मिला है. जिसके चलते ये नेटवर्क बैंडविड्थ जिन फोन में होंगे उनमें 5G नेटवर्क से इंटरनेट चलेगा. 

हम यहां पर आपको ये सभी 5G नेटवर्क बैंडविड्थ के साथ आने वाले Oneplus के 5G स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं. जिसकी कीमत 30,000 रुपये से कम है. 

OnePlus Nord 2T 5G: Oneplus का यह स्मार्टफोन 5G के 8 नेटवर्क बैंडविड्थ के साथ आता है. जिसमें Airtel और Jio दोनों को मिले 5G नेटवर्क बैंडविड्थ शामिल है. OnePlus Nord 2T 5G MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें आपको 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा. जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन के पीछे की तरफ आपको 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा मिलेगा. जबकि सेल्फी लेने के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा के साथ मिलेगा. इसमें आपको 4500 mAh की बैटरी सूपर वूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी. OnePlus Nord 2T 5G की कीमत 28,999 रुपये है. 

OnePlus Nord 2: Oneplus का यह स्मार्टफोन भी 5G के 7 नेटवर्क बैंडविड्थ के साथ आता है. जिसमें Airtel और Jio दोनों को मिले 5G नेटवर्क बैंडविड्थ शामिल है. इस फोन का डिस्प्ले भी OnePlus Nord 2T 5G के बराबर है. जो एमोलेड डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन में पीछे की तरफ 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा और फ्रंट की में 32MP के कैमरे के साथ आता है. OnePlus Nord 2 MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ आता है. जो एंड्राइड 11 पर रन करता है. ये 4500 mAh की बैटरी के साथ आता है. OnePlus Nord 2 की कीमत 27,999 रुपये है. 

OnePlus Nord CE 5G: Oneplus का यह स्मार्टफोन भी 5G के N78 नेटवर्क बैंडविड्थ के साथ आता है. जिसमें Airtel और Jio दोनों को मिले 5G नेटवर्क बैंडविड्थ शामिल है. OnePlus Nord CE 5G Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर के साथ आता है. जिसके पीछे की तरफ 64MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा के साथ आता है. ये 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें 4500 mAh की बैटरी दी हुई है. OnePlus Nord CE 5G की कीमत 20,999 रुपये है. 

OnePlus Nord CE 2 5G: Oneplus का यह स्मार्टफोन भी 5G के 8 नेटवर्क बैंडविड्थ के साथ आता है. जिसमें Airtel और Jio दोनों को मिले 5G नेटवर्क बैंडविड्थ शामिल है. इसकी डिस्प्ले साइज OnePlus Nord CE 5G के बराबर है. जो एमोलेड डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके पीछे की तरफ OnePlus Nord CE की तरह ही 64MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. लेकिन यह MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ आता है. वहीं इसमें 4500 mAh की बैटरी लगी हुई है. OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत 24,998 रुपये है. 

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G: Oneplus का यह स्मार्टफोन भी 5G के N1, N28, N41 और N78 नेटवर्क बैंडविड्थ के साथ आता है. OnePlus Nord CE 2 Lite Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है. Oneplus के यह स्मार्टफोन 64MP+8MP+2MP का ट्रिपल बैक कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा के साथ आता है. इसके साथ ही यह 5000mAh बैटरी के साथ आता है. OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है.