
इस साल, अमेरिकी फर्म OpenAI ने GPT-4 जारी किया है. ये एक नया AI मॉडल है जो कई भाषाओं में आवाज, टेक्स्ट और इमेज कमांड को समझता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह शिक्षा, रोजगार और रोजमर्रा की जरूरतों में मदद कर सकता है. अब ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला है. एक ब्लाइंड गेमर ने अकेले ही जापान की सड़कें नाप दी हैं. ऐसा करने के लिए उसने ChatGPT की मदद ली है.
ऑनलाइन गेमिंग में माहिर है माशीरो
मासाहिरो फुजीमोतो (Masahiro Fujimoto) का ऑनलाइन नाम माशीरो है. मशीरो ने जीपीटी-4 की मदद से अपना रास्ता खोजा. माशीरो वीडियो गेम "स्ट्रीट फाइटर 6" में अपने विरोधियों को हराने के लिए केवल साउंड का उपयोग करता है.
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) में कंप्यूटर विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर यंगजुन चो ने कहा, “एआई सभी के लिए फिट है. ये हमारी टेक्नोलॉजी से जुड़ी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है. इसमें काफी क्षमता है. यह कई व्यक्तियों को सशक्त बना सकता है और उन्हें स्वतंत्र बनाने में मदद कर सकता है.”
AI ने की है काफी मदद
जिन्हें सुनाई नहीं देता है, ऐसे लोग AI स्पीच-टू-टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन का उपयोग कर सकते हैं. वहीं, जो लोग देख नहीं सकते हैं, ऐसे लोगों के लिए कुछ डिवाइस हैं, जैसे Seeing AI, Envision AI और TapTapSee, फोन में मौजूद कैमरा इमेज के बारे में बताते हैं. डेनिश ऐप बी माई आइज में लोग लाइव चैट की मदद से वालंटियर करते हैं. ठीक ऐसा ही डिजिटल विज़ुअल असिस्टेंट बनाने पर OpenAI काम कर रहा है.
चुनौतियों से भरा रहा है
माशिरो के मुताबिक, चैटजीपीटी से उनकी ये जापान की सैर कम चुनौतियों से भरी नहीं रही है. जापानी शब्दों और स्थानों की सीमित पहचान की वजह से उन्हें कई बार मुश्किल भी आई. हालांकि, यह प्रयोग काफी मजेदार था. माशिरो इससे पहले पिछले साल Google मैप्स और अपने आस-पास के लोगों की मदद से यूरोप की यात्रा भी कर चुके हैं.