व्हाट्सएप एक डेली यूज करने वाला मैसेजिंग एप बन चुका है. व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाने के लिए नए नए फीचर्स ला रही है. इसका इस्तेमाल हम पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों के लिए करते हैं. कई बार हमें व्हाट्सएप के माध्यम से स्पैम मैसेजेस भी आते हैं जिन्हें हम ब्लॉक और रिपोर्ट कर देते हैं हालांकि, इससे पहले कि आप किसी नंबर या कॉन्टेक्ट को ब्लॉक करें, आपको इन बातों का भी ख्याल रखना चाहिए.
ब्लॉक ही नहीं है ऑप्शन: अगर आप किसी यूजर को अपनी PROFILE PICTURE, LAST SEEN, STATUS, ONLINE STATUS नहीं दिखाना चाहते तो आप इसे हाईड यानी हटा भी सकते हैं. व्हाट्सऐप के लेटेस्ट फीचर्स और अपग्रेड के साथ यूजर्स अपनी प्रोफाइल को और अधिक प्राइवेट कर सकते हैं. जिसके बाद यूजर्स के कॉन्टेक्ट को उनका ऑनलाइन स्टेटस दिखाई नहीं देगा.
अनब्लॉक के बाद मैसेजिंग: अगर आप किसी कॉन्टेक्ट को अनब्लॉक करते हैं, तब आपका मैसेज पहले की तरह ही जाने लगता है, हालांकि ब्लॉक के दौरान आपका मैसेज उस नंबर पर नहीं जा पाएगा क्योंकि वो लिम्बो पीरियड में चला जाता है.
ग्रुप मैसेजिंग: जिस नंबर को आपने ब्लॉक किया है, वो आपको पर्सनली तो मैसेज नहीं कर सकते लेकिन अगर वो आपके साथ किसी ग्रुप में हैं, तो वो आपको वह मैसेज कर सकते है. इसके साथ ही आपकी भेजी गई फोटो, ऑडियो, वीडियो मैसेज आपके द्वारा ब्लॉक्ड कॉन्टेक्ट को भी दिखती है. अगर आप उनसे बात नहीं करना चाहते तो आप या तो खुद ग्रुप छोड़ सकते हैं या admin को बोल कर उन्हें ग्रुप से निकलवा सकते हैं.
ब्लॉक और कॉन्टेक्ट रिमूव करने में फर्क है: अगर आप किसी कॉन्टेक्ट को ब्लॉक करते हैं, इसका मतलब ये है कि वो आपको मैसेज और कॉल नहीं कर सकते. इसके साथ ही वो न तो आपके स्टेटस, प्रोफाइल कुछ देख पाते हैं, वहीं अगर बात करे कॉन्टेक्ट को रिमूव करने कि तो उससे यूजर आपको कॉल, मैसेज तो जरूर कर पाएगा लेकिन आपका स्टेटस नहीं देख पाएगा.
क्या ब्लॉक्ड कॉन्टेक्ट आपको कॉल कर सकते हैं: ब्लॉक किए गए कॉन्टेक्ट आपको कॉल नहीं कर सकेंगे और न ही आपको मैसेज भेज सकेंगे. हालांकि वो आपको नार्मल फोन कॉल कर सकता है.