लग्जरी कारें बनाने वाली कंपनी बुगाती (Bugatti) इस बार एक और नायाब चीज लॉन्च करने वाली है. लेकिन इस बार ये कोई कार नहीं बल्कि एक जेट-स्की होगा. इस लग्जरी के बारे में ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये अब कि सबसे महंगी और तेज जेट-स्की होगी. बुगाटी ने ऑल-इलेक्ट्रिक जेट स्की सुपरमरीन MM01 लॉन्च की है. वैसे तो इसे बनाने में इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि इससे पर्यावरण को कोई नुकसान ना पहुंचे, लेकिन इसकी कीमत शायद आपके होश उड़ा दे. दरअसल इसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपए है. अब आप सोच रहे होंगे की इसमें ऐसा क्या खास है. तो चलिए आपको इसकी खासियत के बारे में बताते हैं.
काफी तेज और एडवांस है जेट स्की
इसकी तमाम खूबियों को देखते हुए इसका निक नेम हाइपरजेट रखा गया है. इसको बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि परफॉर्मेंस और डिजाइन के मामले में इसकी तुलना दुनिया भर की तमाम लग्जरी ऑटोमोबाइल से होगी. जिस कारण ये आम जेट स्की के मुकाबले काफी तेज और एडवांस है. इस सुपरमरीन MM01 का निर्माण Bouvet Freres Marine नाम की एक फ्रांसीसी स्टार्टअप कंपनी ने किया है.
बेहतरीन है इसका परफॉर्मेंस
बता दें कि यह कोई पहला ऑल-इलेक्ट्रिक जेट स्की नहीं है. इस पहले Narke GT95 एक और स्पोर्टी इलेक्ट्रिक जेट स्की थी, जो कि अब की बेस्ट ऑल-इलेक्ट्रिक जेट स्की जेट स्की थी. हालांकि इन कीमतों में काफी अंतर था. अब इस नई जेट स्की का बेहतरीन डिजाइन और कमाल का परफॉर्मेंस इसे बाकी जेट स्की से अलग करता है. वैसे तो ये अपने आप में काफी अलग है, पर इसे uber-luxe जेट स्की की कैटेगरी में रखा गया है.
121 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड
सुपरमरीन MM01 में ऑल इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम है. इसके इंजन की ताकत 300 एचपी है. इसकी टॉप स्पीड 121 किमी प्रति घंटा है, यानी ये 121 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकता है. इसका डिजाइन एक सुपरकार की तरह है. डिजाइन के मामले में ये काफी शानदार है. इसमें सामने की तरफ एयर स्कूप है और सीट के नीचे एलईडी टेललाइट लगी है.
2024 तक बाजार में आ जाएगी जेट स्की
इस जेट स्की को बनाने के लिए एक हल्के कार्बन-केवलर चेसिस का इस्तेमाल किया गया है. ये वजन में काफी हल्का है, मगर बॉडी बहुत मजबूत है. इसको बनाने में कंपनी को 500 से अधिक घंटों का समय लगता है. इस जेट स्की की केवल 30 यूनिट्स बाजार में उतारी जाएंगी. रंगों को आधार पर ये दो मॉडल में आएगी, पहला मदर-ऑफ़-पर्ल व्हाइट मॉडल और दूसरा ऑल-ब्लैक मॉडल. Bouvet Freres Marine का कहना है कि वह इस साल के अंत में परीक्षण शुरू कर देगी और जेट स्की 2024 तक बाजार में आ जाएगी.