scorecardresearch

नेटवर्क के चलते हो रही है कॉल ड्राप? Wi-Fi से करें कॉल, फॉलो करें सिंपल स्टेप्स

इससे आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या आईफोन से आसानी से बात कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने स्मार्टफोन पर वाई-फाई कॉलिंग (Wi-Fi Calling) को इनेबल करना होगा. कुछ फोन पर, वाई-फाई कॉलिंग ऑप्शन सीधे नेटवर्क सेक्शन में होता है, इसमें आपको एडवांस वाले ऑप्शन पर टैप नहीं करना होता. हालांकि, अलग-अलग एंड्रॉइड फोन की ओएस स्किन (OS Skin) के आधार पर पाथवे थोड़ा अलग हो सकता है.

WiFi Calling WiFi Calling
हाइलाइट्स
  • आपको अपने स्मार्टफोन पर Wi-Fi कॉलिंग को इनेबल करना होगा.

  • आईफोन पर तब इनेबल कर सकते हैं, जब टेलीकॉम ऑपरेटर इसको सपोर्ट करता हो

अक्सर नेटवर्क की वजह से या कॉल ड्रॉप की समस्या के चलते कॉल करने में दिक्कत होती है. अगर आप किसी ऊंची इमारत में रहते हैं तो ये समस्या और भी बढ़ सकती है. लेकिन आप इससे निजात पा सकते हैं. आप ऐसे एरिया में भी हम इस परेशानी से काफी हद तक बच सकते हैं. इससे आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या आईफोन से आसानी से बात कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने स्मार्टफोन पर वाई-फाई कॉलिंग को इनेबल करना होगा. 

एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर वाई-फाई कॉलिंग कैसे सक्रिय (Enable) करें

-अपने एंड्राइड स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद, नेटवर्क सेक्शन में जाएं. इसे कनेक्शन्स सेक्शन या मोबाइल नेटवर्क भी कहा जा सकता है

-नेटवर्क वाले सेक्शन में, वाई-फाई वाले ऑप्शन पर जाएं और ‘एडवांस’ पर टैप करें

-वाई-फाई कॉलिंग नाम के ऑप्शन को खोजें. अगर आपके फोन में दो सिम कार्ड हैं, तो यूज़र यह तय कर सकते हैं कि इसे किस नंबर के लिए वे इसे इनेबल करना चाहते हैं.  आग आप दोनों नंबरों के लिए इनेबल करना चाहते हैं, तो वो भी कर सकते हैं. 

कुछ फोन पर, वाई-फाई कॉलिंग ऑप्शन सीधे नेटवर्क सेक्शन में होता है, इसमें आपको एडवांस वाले ऑप्शन पर टैप नहीं करना होता. हालांकि, अलग-अलग एंड्रॉइड फोन की ओएस स्किन (OS Skin) के आधार पर पाथवे थोड़ा अलग हो सकता है.

IPhone पर वाई-फाई कॉलिंग कैसे इनेबल करें

आईफोन पर, वाई-फाई कॉलिंग को तब तक आसानी से इनेबल किया जा सकता है जब तक कि टेलीकॉम ऑपरेटर इसको सपोर्ट करता है. इसके लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

-IPhone पर सेटिंग मेनू पर जाएं, फोन पर क्लिक करें

-इसके बाद, Mobile Data > Wi-Fi Calling पर क्लिक करें (यह सिर्फ यह बताएगा कि आपका टेलीकॉम ऑपरेटर सर्विस को सपोर्ट करता है या नहीं)

-"Wi-Fi Calling on This iPhone" पर टॉगल करें. अगर  वाई-फाई कॉलिंग आपके आईफोन पर उपलब्ध है, तो आपको स्टेटस बार में अपने ऑपरेटर के नाम के पीछे वाई-फाई लिखा हुआ दिखाई देगा.  अब आपकी कॉल वाई-फाई कॉलिंग के जरिए शुरू हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें