आपने फिल्मों में जरूर नाव को पानी में उड़ते हुए देखा होगा, क्योंकि फिल्मों की दुनिया में ये सब ग्राफिक की मदद से आसान हो जाता है लेकिन, आप जानकर हैरान होंगे कि अब असल में ऐसी ही एक नाव आ गई है, जोकि पानी पर हवा में उड़ेगी. हाइड्रोफॉइल इलेक्ट्रिक बोट (hydrofoil electric boat) बनाने वाली कंपनी कैंडेला(candela) ने दावा किया है कि यह दुनिया की ऐसी पहली नाव होगी.
बोट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह कम पावर का इस्तेमाल कर पानी की सतह से ऊपर उड़ती है. इस बोट को ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पड़ती है. कंपनी ने इसे कैंडेला P8 वोयाजर नाम दिया है. इस बोट को अन्य पारंपरिक वाटर टैक्सियों और कर्मशियल पैसेंजर व्हीकल के विकल्प के तौर पर पेश किया गया है. इससे लोग एक लग्जरी राइड का मजा ले सकेंगे.
क्या है इस बोट की खासियत
बोट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह कम पावर को इस्तेमाल कर पानी की सतह के ऊपर उड़ सकती है.
इसे कंपनी ने C8 इलेक्ट्रिक स्पीडबोट की तर्ज पर डिजाइन किया गया है.
बोट के 16 नोट्स की स्पीड पर आते ही यह फ्लाइट कंट्रोल मोड में बदल जाती है.
यह बोट बिना सर्विस के तीन हजार घंटों तक चल सकती है.
क्या होगी इस लग्जरी राइड की कीमत
कंपनी ने इसे लेकर फिलहाल जानकारी नहीं दी है लेकिन, अंदाजा लगाया गया है कि इसकी यात्रा करने के लिए आपको 70 डॉलर यानी 4909 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा. पावर के लिए इसमें 36 इलेक्ट्रिक जेट इंजन लगे हैं.
ये भी पढ़ें :