
चीन के सीलिंग प्रांत में एक अनोखी ट्राम चलती है जो पूरी तरह से पेट फ्रेंड्ली है. यह ट्राम 80 साल पुरानी है और इसका अपना एक लंबा इतिहास है. इस ट्राम में यात्रा करने वाले यात्री अपने पेट्स के साथ सफर का आनंद लेते हैं. इस ट्राम में पेट्स की सभी जरूरतों का खास ख्याल रखा जाता है.
पेट्स के साथ जमकर एन्जॉय करते हैं
सीलिंग प्रांत की यह ट्राम 80 साल पुरानी है और इसका इतिहास बहुत ही रोचक है. इस ट्राम में यात्रा करने वाले यात्री अपने पेट्स के साथ सफर का आनंद लेते हैं. यात्री अपने पेट्स के साथ यहां जमकर एन्जॉय करते हैं.
इंसानों की तरह डांस करता है रोबोट
चीन में तकनीकी युग में एक और कमाल देखने को मिला है. एक ऐसा रोबोट बनाया गया है जो ना केवल इंसान की तरह दिखता है बल्कि डांस से लेकर वक भी कर सकता है. एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने दुनिया में कमाल करके दिखाया है.
इंसानों की हूबहू नकल कर रहे रोबोट
तकनीकी युग में लोग रोबोट के साथ भी शानदार एक्स्पेरिमेंट कर रहे हैं. चीन से आई इन तस्वीरों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अब रोबोट भी इंसानों की हूबहू नकल करने लगा है. यह रोबोट ना केवल दिखने में इंसान जैसा है बल्कि इसके हाव-भाव और काम करने की क्षमता भी इंसानों जैसी है. चीन के सीलिंग प्रांत में पेट फ्रेंड्ली ट्राम और इंसान जैसे रोबोट ने लोगों को हैरान कर दिया है. यह ट्राम और रोबोट दोनों ही तकनीकी युग के अद्भुत उदाहरण हैं.