
घर के काम के लिए बहुत से लोग मेड रखते हैं...लेकिन चीन का एक इंफ्यूएंसर ऐसा है जिसने घर के कामों के लिए रोबोट को हायर किया है. इंफ्यूएंसर इस रोबोट को 1,400 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 1 लाख 22 हजार पेमेंट कर रहा है वो भी एक दिन का. सोशल मीडिया पर इस रोबोट की काफी चर्चा हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ झांग का वीडियो
न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट इंफ्लूएंसर Zhang Genyuan को 1.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में जब झांग ने एक ह्यूमनॉइड रोबोट के साथ एक दिन बिताते हुए खुद का एक वीडियो पोस्ट किया, तो यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पिछले साल ही मार्केट में आया है ये रोबोट
झांग ने बताया कि उन्होंने चीन के सबसे एडवांस ह्यूमनॉयड रोबोटों में से एक G1 को एक दिन के लिए किराए पर लेने के लिए 10,000 युआन की पेमेंट की. 14,000 अमेरिकी डॉलर की कीमत वाले G1 ह्यूमनॉयड रोबोट को पिछले साल 13 मई को लॉन्च किया गया था.
लोग रेंट पर ले रहे रोबोट
चीन के सेकंड-हैंड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से कई यूजर्स G1 को किराए पर लेते हैं. इस रोबोट का एक दिन का किराया 8,000 से 16,000 युआन (₹92,000 से ₹1.85 लाख) तक हो सकता है. साइंस फिक्शन फिल्मों से प्रेरित होकर झांग ने G1 को इसलिए रेंट पर लिया क्योंकि वो जानना चाहते थे कि क्या ऐसी लाइफस्टाइल सच में जीवन का हिस्सा बन सकती है.
सारे काम कर सकता है ये रोबोट
वीडियो में झांग जी1 को खड़े होने को कहते हैं और रोबोट तेजी से अपने पैरों पर खड़ा होने से पहले अपने शरीर के अंगों को मोड़ लेता है. रोबोट झांग का अभिवादन करते हुए कहता है, "नमस्ते, मिस्टर झांग, आपसे मिलकर खुशी हुई." ये रोबोट पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने स्किल की लिस्ट बनाता है जिसमें खाना बनाना, सफाई करना और साथ खाना खाना और खरीदारी करना शामिल है.
हाउसकीपिंग क्वालिटी इंसानों की तरह नहीं
झांग ने बताया रोबोट की हाउसकीपिंग क्वालिटी इंसानों की तरह नहीं थी. खाना बनाते समय G1 रोबोट ने अंडे फोड़ दिए और दूध गिरा दिया. सफाई करते समय वो अक्सर झांग से टकरा जाता था. हालांकि डेटिंग के मामले में G1 काफी अच्छा निकला. झांग के साथ हाथ में हाथ डालकर चलना, यहां तक कि उनके पीछे दौड़ने का काम भी G1 ने काफी कुशलता से किया.
जब झांग ने जी1 को डांस करने के लिए कहा गया, तो वह डांस के बीच में ही मस्ती करने लगा और फिर माफी मांगते हुए बोला, "मुझे पता है कि तुम मुझसे नाराज नहीं हो. बस बात यह है कि मैंने अच्छा परफॉर्म नहीं किया." रोबोट की ईमानदारी देखकर झांग ने जवाब दिया, "मुझे अब किसी गर्लफ्रेंड की जरूरत नहीं होगी."