
बेहतर इंटरनेट और शानदार टेक्नोलॉजी के मामले में एक बार फिर चीन दुनिया से आगे पहुंच गया है. चीन ने दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट सर्विस लॉन्च कर दी है. इसकी स्पीड 10Gbps (गिगाबिट प्रति सेकंड) है. इसकी मदद से अब 2 घंटे की 8K फिल्म, जो लगभग 90GB की होती है, केवल 72 सेकंड में डाउनलोड की जा सकती है. सामान्य गीगाबिट ब्रॉडबैंड पर इसे डाउनलोड करने में करीब 12 मिनट का समय लगता है.
चीन में 10Gbps ब्रॉडब्रेंड सर्विस की शुरुआत
हुआवे (Huawei) और चाइना यूनिकॉम (China Unicom) ने मिलकर इस ब्रॉडब्रेंड सर्विस की शुरुआत की है. फिलहाल ये हाई-स्पीड नेटवर्क हेबेई प्रांत के सुनान काउंटी में शुरू की गई है और जल्द ही इसे पूरे चीन में लागू किया जाएगा.
China launches world's first public 10G speeds downloading 2-hour films in SECONDS pic.twitter.com/HSKyQW9Ey4
— RT (@RT_com) April 20, 2025
50G PON तकनीक से लैस है नेटवर्क
यह नेटवर्क 50G PON तकनीक से लैस है, जो इंटरनेट की स्पीड को गीगाबिट से बढ़ाकर 10 गीगाबिट प्रति सेकंड तक ले जाती है और देरी को सिर्फ कुछ मिलीसेकंड में घटा देती है. ये सर्विस उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकती है जहां 8K वीडियो स्ट्रीमिंग, AR/VR, ऑनलाइन गेमिंग, और वर्क फ्रॉम होम जैसी हाई-डाटा स्पीड की डिमांड होती है.
इंटरनेट की दुनिया में क्रांति
यह लॉन्च चीन के इंटरनेट इन्फ्रास्ट्रक्चर में एक बड़ा बदलाव है. अब लोग पहले से कहीं ज्यादा तेज स्पीड के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. और यह इंटरनेट की दुनिया को बदलने की क्षमता रखता है. 10G ब्रॉडबैंड एक फिक्स्ड लाइन इंटरनेट तकनीक है, जिसे फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क के जरिए पहुंचाया जाता है. इसका मतलब है कि अब यूजर्स को 1 गीगाबिट नहीं, बल्कि 10 गीगाबिट प्रति सेकंड तक की स्पीड मिलेगी. यह फाइबर कनेक्शन है, इसलिए स्पीड ज्यादा स्थिर और भरोसेमंद रहती है.