scorecardresearch

चोरों के छक्के छुड़ा देगा ये रोबोट, क्राइम रोकने के लिए घूम रहा सड़कों पर, देखकर क्रिमिनल्स ने पकड़ा सिर

AI और रोबोट्स हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. इसी के मद्देनजर चीन में एक पुलिस रोबोट लॉन्च किया गया है, जोकि चोरों के छक्के छुड़ा देगा. इस एडवांस रोबोट को जमीन और पानी दोनों पर law enforcement में के लिए डिज़ाइन किया गया है.

China spherical police robot China spherical police robot
हाइलाइट्स
  • 125 किलो का है रोबोट

  • देखकर क्रिमिनल्स ने पकड़ा सिर

AI और रोबोट्स हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. इसी के मद्देनजर चीन में एक पुलिस रोबोट लॉन्च किया गया है, जोकि चोरों के छक्के छुड़ा देगा. इस एडवांस रोबोट को जमीन और पानी दोनों पर law enforcement में के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह पुलिस रोबोट न केवल क्रमिनल्स का पीछा करता है बल्कि उन्हें ट्रैक करने, पकड़ने और यहां तक ​​कि उनका मुकाबला करने में भी सक्षम है.

125 किलो का है रोबोट
झेजियांग यूनि के शोधकर्ताओं ने इस रोबोट को विकसित किया है. इसका वजन 125 किलोग्राम है और यह 35 किमी/घंटा तक की गति से चल सकता है. इसमें उबड़-खाबड़ इलाकों में भी चलने की काबिलियत है. एआई और नेट गन, टियर स्प्रे जैसे कई उपकरणों से लैस, रोबोट किसी से भी मुकाबला कर सकता है और जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद भी कर सकता है.

 

चीन की सड़कों पर घूम रहा रोबोट
इस रोबोट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि आरटी-जी रोबोट सड़कों पर पुलिस के साथ गश्ती कर रहा है. वो अपने आसपास के माहौल की बहुत ही सावधानीपूर्वक स्कैनिंग कर रहा है और अपने निर्धारित समय पर घूम रहा है. खतरे की भनक लगते ही ये खुद रुक भी जा रहा है.

स्वीडन की उप्साला यूनिवर्सिटी की रिसर्च से प्रेरित होकर इस रोबोट का निर्माण 2017 में शुरू हुआ, और अब जाकर इसे चीन की सड़कों पर उतारा गया है.