scorecardresearch

10-seater MUV Citiline 2023: लॉन्च हुई देश की पहली 10-सीटर पैसेंजर कार, जानें 90 के दशक की Tata Sumo से मिलती जुलती इस गाड़ी की कीमत और फीचर्स

10-seater MUV Citiline 2023: देश की पहली 10-सीटर पैसेंजर कार लॉन्च हो गई है. इस 90 के दशक की Tata Sumo से मिलता जुलता बताया जा रहा है.

10-seater MUV Citiline 2023 10-seater MUV Citiline 2023
हाइलाइट्स
  • फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जाएं लंबी ट्रिप पर 

  • मर्सिडीज वाला इंजन लगाया गया है 

देश की पहली 10-सीटर पैसेंजर कार लॉन्च की गई है. पुणे की कार मेन्यूफेक्चरर कंपनी फोर्स मोटर्स ने हाल ही में भारत का पहला 10-सीटर मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) सिटीलाइन 2023 पेश किया है. नया लॉन्च किया गया वेरिएंट कंपनी के फोर्स ट्रैक्स क्रूजर का अपडेटेड वर्जन है, जिसकी कीमत 13.32 से 14.95 लाख रुपये के बीच थी. इस 10-सीटर में आप अपनी परिवार और दोस्तों से साथ ग्रुप में जा सकते हैं. 

फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जाएं लंबी ट्रिप पर 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने एमयूवी को फॉरवर्ड फेसिंग सीट कॉन्फिगरेशन के साथ डिजाइन किया है. इसमें लोग बड़े ग्रुप में बिना किसी परेशानी के लंबी यात्राओं पर जा सकते हैं. Force Citiline को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव सॉल्यूशंस के साथ लॉन्च किया गया है. ये गाड़ी 1818 मिमी चौड़ाई, 5120 मिमी लंबाई, 2027 मिमी ऊंचाई और 3050 मिमी व्हीलबेस है. MUV के डिजाइन की बात करेंं, तो ये कुछ हद तक 90 के दशक की रोड किंग Tata Sumo से मिलती जुलती है. 

फोर्स सिटीलाइन 2023 के इंटीरियर और फीचर्स

Force Citiline में हैलोजन बल्ब लगे हैं. एमयूवी में एक बड़ा बोनट भी है, जिसमें एक वॉशर भी जोड़ा गया है. जिसकी मदद से ड्राइवर आसानी से बारिश में या स्मॉग में विंडशील्ड को साफ कर सकता है. इसमें डुअल एयर कंडीशनिंग, सेंट्रल लॉकिंग पावर विंडो, मल्टीपल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, बॉटल होल्डर, और फोल्डिंग-टाइप लास्ट-रो सीट शामिल है. 

मर्सिडीज वाला इंजन लगाया गया है 

Citiline में मर्सिडीज वाला एफएम 2.6 कॉमन रेल डीजल इंजन लगाया गया है, जो 1400 और 2400 आरपीएम के बीच 91 हॉर्सपावर और 250 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है. इसके अलावा, आगे और पीछे सिटीलाइन ब्रांडिंग के साथ फ्रंट ग्रिल, नया चारकोल ग्रे कंसोल और मैचिंग अपहोल्स्ट्री सिटीलाइन मिलने वाली है.

कितनी होगी कीमत?

अगर आप पूरे परिवार के साथ जाना चाहते हैं तो दो कारों की जगह आप एक फाॅर्स सिटीलाइन ले जा सकते हैं. इस 10-सीटर की शुरुआती कीमत 16.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास है.