
शुरुआत में कोविन पोर्टल बनने के बाद टीकाकरण प्राप्त करने के लिए लोगों को इस पर बहुत ज्यादा समय बिताना पड़ा. मगर समय के साथ-साथ पोर्टल पर काफी बदलाव किए गए और अब ये स्लॉट बुकिंग में काफी ज्यादा सहूलियत प्रदान करता है. इसी के साथ अब केंद्र सरकार ने इसमें एक और नया फीचर जोड़ दिया है. दरअसल अब पूर्ण टीकाकरण और एक डोज़ प्राप्त किये हुए लोगों को पोर्टल बैज प्रदान करेगा. इसके जरिये कोई भी एजेंसी या कंपनी आसानी से ये सत्यापित कर सकेगी कि किसी शख्स को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं या नहीं.
जुलाई में कोविन प्लेटफार्म को बनाया ग्लोबल
इसके अलावा भारत सरकार COVID-19 ट्रैकिंग पोर्टल को एक ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर बनाकर CoWIN प्लेटफॉर्म को वैश्विक भी बना रही है. इसे जुलाई में CoWIN ग्लोबल कॉन्क्लेव में प्रदर्शित किया गया था और 142 देशों ने कथित तौर पर इसे प्राप्त करने में रुचि दिखाई थी. प्लेटफॉर्म सिर्फ उस समय हुए टीकाकरण को ट्रैक करता है, बल्कि यह टीकों के किए गए नुकसान को भी ट्रैक कर सकता है.
टीकाकरण की स्थिति सत्यापित करेगा बैज
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ आरएस शर्मा ने एक ट्वीट में कहा कि कोविन से पूरी तरह से / आंशिक रूप से वैक्सीनेटेड बैज डाउनलोड करें और इसे अपने सभी सोशल मंचों पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. परिवार और दोस्तों को आपकी तरह ऐसा करने और फाइट कोविड के लिए प्रोत्साहित करें.' यह सेवा व्यक्तियों के टीकाकरण की स्थिति को सत्यापित करने में सहायता करती है. इस सेवा का इस्तेमाल यात्रा एजेंसियों द्वारा किया जा सकता है.
बैज देखने के लिए आपको cowin.gov.in पर लॉग इन करना होगा और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद आपको ये शील्ड दिखाई देगी.
Now download the fully / partially vaccinated badge from CoWIN (https://t.co/Bt1DbmK6XH) & share it with your friends on all your social platforms! Encourage your family and friends to follow you and #FightCovid.
— Dr. RS Sharma (@rssharma3) November 20, 2021
My Vaccination Status - https://t.co/qpDd44vh5I#PublicHealth pic.twitter.com/q0uOk7ykKC
प्लेटफार्म पर रोज अपडेट होती है संख्या
जुलाई में CoWIN एप को ग्लोबल कॉन्क्लेव के दौरान एक ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म बनाये जाने की घोषणा की गई थी. इसमें कहा गया था कि किसी भी और हर एक देश जिसको टीकाकरण कार्यक्रम के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी उसे यह उपलब्ध कराई जाएगी. जुलाई में इसकी घोषणा के बाद से भारत ने लगभग 350,000 खुराकें रजिस्टर की थीं. अब तक देश ने 100 करोड़ से अधिक खुराकें प्रशासित की हैं. CoWIN प्लेटफॉर्म पर हर दिन जैब्स की संख्या को लगातार अपडेट किया जा रहा है.
इस सेवा का इस्तेमाल यात्रा एजेंसियां, कार्यालय, मनोरंजन एजेंसियां या आईआरसीटीसी (IRCTC) जैसी सरकारी एजेंसियां कर सकती हैं. बैज के जरिए इन एजेंसियों या कंपनियों के लिए किसी व्यक्ति के वैक्सीनेशन का स्टेटस पता करना आसान हो जाएगा.