व्हाट्सएप आपको अपने त्योहारों को अलग तरीके से मनाने के मौके देता है. यह यूजर्स को उनकी पसंद के हिसाब से एप को कस्टमाइज करने की अनुमति देता है. जहां एक तरफ ये एप आपको क्रिसमस पर आइकॉन पर हैट लगाने का मौका दे रहा है, वहीं आप पूरे आइकॉन को ही गोल्डन कलर में बदल सकते हैं. जी हां, क्या आप भी अपने नए साल 2022 को अलग तरीके से मनाना चाहते हैं? आप नए साल पर केवल अपने घरों को नहीं बल्कि अपने सेल फोन को भी सुनहरे रंग से चमका सकते हैं. आप अपने व्हाट्सएप को भी गोल्ड आइकॉन बदल सकते हैं.
व्हाट्सएप आइकन को गोल्ड में कैसे बदलें
-इसके लिए सबसे पहले आपके स्मार्टफोन में Nova Launcher का होना जरूरी है. आप इसे गूगल एप्स पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं
-फिर आपको एप खोलना होगा और अपने मोबाइल डिवाइस पर जो स्टाइल आप फोन के लिए चाहते हैं उसको सेलेक्ट करना होगा
-एक बार हो जाने के बाद, आपको गोल्डन व्हाट्सएप आइकन की इमेज को खोजना होगा
-आपको जो सबसे ज्यादा पसंद है उसे डाउनलोड करें
-अब बस दो सेकंड के लिए व्हाट्सएप आइकन पर टैप करें
-उसके बाद फ्लोटिंग विंडो में एक तरह की पेंसिल दिखाई देगी
-इस पर टैप करें और अब आपको एप्स एंड फोटोज में जाकर गोल्डन व्हाट्सएप लोगो को चुनना है
-याद रखें कि व्हाट्सएप आइकन ट्रांसपेरेंट पीएनजी फॉर्मेट में होना चाहिए
-‘डन’ पर क्लिक करें और इस तरह नए साल 2022 का स्वागत करने के लिए आपके सेल फोन पर एक गोल्डन व्हाट्सएप लोगो या आइकन होगा
व्हाट्सएप आइकॉन पर लगाएं क्रिसमस हैट
इसके साथ क्रिसमस पर आप नोवा लॉन्चर की मदद से ही थीम-बेस्ड आइकन लगा लगा सकते हैं. अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप आइकन पर आप क्रिसमस की हैट लगा सकते हैं. इसके लिए इन इजी स्टेप को फॉलो करें.
इसके लिए सबसे पहले किसी भी ब्राउजर से पीएनजी फॉर्मेट में क्रिसमस हैट के साथ व्हाट्सएप की फोटो सर्च करें और फोन में सेव कर लें.
-क्रिसमस हैट के लिए ‘नोवा लॉन्चर’ डाउनलोड और इंस्टॉल करें
-WhatsApp app सर्च करें और कुछ सेकंड के लिए इस पर टैप करें
-मेनू से एडिट पर टैप करें.
-अब, गैलरी से क्रिसमस हैट के साथ व्हाट्सऐप इमेज सिलेक्ट करें जिसे आपने पहले अपने स्मार्टफोन में सेव किया था.
-सेव चेंजेस पर टैप करें. इस तरह आप आसानी से अपने नार्मल ग्रीन व्हाट्सएप आइकॉन को कूल बना सकते हैं.
ये भी पढ़ेँ