scorecardresearch

DigiLocker App: अब नहीं है हर जगह डॉक्यूमेंट साथ ले जाने की जरूरत, इस मोबाइल एप में अपलोड करके कहीं भी इस्तेमाल करें

भारत सरकार ने वर्ष 2015 में भारत के नागरिकों के लिए यह राष्ट्रीय "डिजिटल लॉकर" सेवा शुरू की थी. ताकि आप एक ही जगह अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करके रख लें और कहीं भी इन्हें एक्सेस कर सकें. हालांकि अभी भी बहुत से लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है. और अभी भी लोगों को कहीं जाना हो तो वे अपने सभी डॉक्युमेंट्स लेकर ट्रेवल करते हैं और यह सुरक्षित नहीं है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • डिजिटल इंडिया की पहल Digi Locker

  • सभी डॉक्युमेंट्स रहेंगे सुरक्षित

डिजिटल इंडिया पहल के तहत ‘ Digi Locker’ भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहलों में से एक है. यह एक क्लाउड बेस्ड एप है, जिसमें आप अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि से लेकर एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स आदि सुरक्षित रख सकते हैं.  

भारत सरकार ने वर्ष 2015 में भारत के नागरिकों के लिए यह राष्ट्रीय "डिजिटल लॉकर" सेवा शुरू की थी. ताकि आप एक ही जगह अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करके रख लें और कहीं भी इन्हें एक्सेस कर सकें. हालांकि अभी भी बहुत से लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है. और अभी भी लोगों को कहीं जाना हो तो वे अपने सभी डॉक्युमेंट्स लेकर ट्रेवल करते हैं और यह सुरक्षित नहीं है. 

सुरक्षित रहेंगे आपके डॉक्युमेंट्स:

आपको बता दें Digi Locker एप किसी व्यक्ति के आधार नंबर से लिंक रहता है और इसमें यूजर्स को डॉक्यूमेंट्स स्टोर करने के लिए 1GB क्लाउड स्टोरेज मिलता है. और यहां पर स्टोर किये जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट सुरक्षित हैं क्योंकि यह प्लेटफॉर्म इंफॉर्मेशन ट्रांसमिशन के लिए 256-bit SSL एन्क्रिप्शन का यूज करता है. 

इसलिए आप आज ही डिजिलॉकर पर अपना रजिस्ट्रेशन करके अपने सभी डॉक्युमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड कर सकते हैं. यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है. 

इस तरह करें रजिस्टर: 

  • रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले गूगल पर आधिकारिक वेबसाइट- digilocker.gov.in खोलें. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको दायीं तरफ साइन अप का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. 
  • अब जो पेज खुलेगा, उस पर आपको अपना नाम, जन्म तारीख और ई-मेल ID जैसी सारी महत्वपूर्ण जानकारी सबमिट करनी होगी. और फिर क्रिएट किए गए पासवर्ड को डालें.  
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा. 
  • अब आप OTP या फिंगरप्रिंट ऑप्शन एंटर कर प्रक्रिया पूरा कर सकेंगे. 
  • इसके बाद आप अपने यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन कर सकते हैं.  

इस तरह करें डॉक्युमेंट्स अपलोड:

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपने फोन पर Digi Locker एप्लीकेशन डाउनलोड करके लॉग-इन कर सकते हैं. 

  • एप डाउनलोड करने के बाद इसमें लॉग-इन करें.  
  • अब आपको अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना होगा.  
  • इसके बाद अपलोड आइकन पर क्लिक करें. 
  • अब आपके फोन में लोकल ड्राइव खुल जाएगी और यहां से आप एक बार में एक डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करें और  अपलोड करने के लिए 'Open' पर क्लिक करें.  
  • इसके बाद अपनी अपलोडेड फाइल को उसका टाइप असाइन करने के लिए आपको Select Doc Type पर क्लिक करना होगा.  यहां सभी डॉक्यूमेंट एक साथ दिखाई देंगे. 
  • डॉक्यूमेंट टाइप सेलेक्ट करने के बाद आपको Save पर क्लिक करना है. यूजर्स चाहें तो फाइल को रीनेम (नाम बदलकर) करके भी सेव कर सकते हैं.