scorecardresearch

WhatsApp Scam: इस लिंक पर न करें क्लिक, हो सकता है आपका डेटा चोरी

स्कैमर्स पहले व्हाट्सएप यूजर्स को एक लिंक भेजते हैं और एक बार जब वे लिंक पर क्लिक करते हैं, तो वेबसाइट पर आपको एक सर्वे के लिए कहा जाता है, जिसमें लिखा होता है कि अगर आप इसे पूरा करेंगे तो आपको इनाम मिलेगा. सवालों के जवाब देने के बाद, उन्हें एक अलग वेबसाइट पर भेज दिया जाता है, जहां यूजर को नाम, उम्र, पता, बैंक की जानकारी और अपनी दूसरी पर्सनल डिटेल जैसी कुछ जानकारी भरने के लिए कहा जाता है.

Whatsapp Whatsapp
हाइलाइट्स
  • तुरंत स्पैम के रूप में रिपोर्ट करना चाहिए

  • व्हाट्सएप कर रहा है पेमेंट फीचर रोलआउट

आए दिन हम व्हाट्सएप पर स्कैम धोखाधड़ी की खबरें सुनते हैं. अब इसी में आजकल Rediroff.ru नाम का एक खतरनाक व्हाट्सएप स्कैम चल रहा है. इसमें सोशल इंजीनियरिंग टूल का इस्तेमाल करके, व्हाट्सएप यूज़र का पर्सनल डेटा, बैंक और कार्ड डिटेल्स जैसी फाइनेंशियल जानकारियां तक पहुंचा जा सकता है. इस स्पैम में आपके URL लिंक के साथ Rediroff.ru लगा होगा,  जिससे विंडोज पीसी के साथ-साथ आईओएस और एंड्रॉइड स्मार्टफोन में भी वायरस आ सकता है.  

हालांकि, ये अभी तक भी नहीं पता चला है कि ये व्हाट्सएप स्कैम कब से शुरू हुआ है. लेकिन इसकी मदद से त्योहारों और छुट्टियों वाले सीजन में कई लोगों को महंगे गिफ्ट्स के वादे के साथ लुभाकर लूटा गया है. 

कैसे होता है स्कैम?

स्कैमर्स पहले व्हाट्सएप यूजर्स को एक लिंक भेजते हैं और एक बार जब वे लिंक पर क्लिक करते हैं, तो वेबसाइट पर आपको एक सर्वे के लिए कहा जाता है, जिसमें लिखा होता है कि अगर आप इसे पूरा करेंगे तो आपको इनाम मिलेगा. सवालों के जवाब देने के बाद, उन्हें एक अलग वेबसाइट पर भेज दिया जाता है, जहां यूजर को नाम, उम्र, पता, बैंक की जानकारी और अपनी दूसरी पर्सनल डिटेल जैसी कुछ जानकारी भरने के लिए कहा जाता है.

आपको क्या नुकसान होगा?

इनका उपयोग धोखाधड़ी करने वाले लेनदेन या डार्क वेब पर अपराधियों को बेचने के लिए कर सकते हैं. साइबर अपराधी इस जानकारी का उपयोग उन्हें स्पैम और गलत ईमेल भेजने के लिए भी कर सकते हैं. वे उपयोगकर्ता के डिवाइस पर पीयूए (पोटेंशियली अनवांटेड एप्लिकेशन) भी इंस्टॉल कर सकते हैं.
फिशिंग वेबसाइटें पहले यूज़र के आईपी अड्रेस की जांच उनके स्थान के बारे में जानने के लिए करती हैं और फिर वे पेज की भाषा बदलती हैं और कई धोखाधड़ी वाली स्कीम दिखाती हैं जो उनके क्षेत्र के लिए उपयुक्त होती हैं.

कैसे बच सकते हैं स्कैम से?

जब भी किसी यूज़र को URL में Rediroff.ru के साथ एक स्पैम लिंक मिले, तो उन्हें तुरंत स्पैम के रूप में रिपोर्ट करना चाहिए और इसे हटा देना चाहिए. अगर इस दौरान आप गलती से उस पर क्लिक कर देते हैं, तो पीसी या फोन में किसी भी तरह के मैलवेयर या ऐसी एप्लीकेशन जो आपने डाउनलोड नहीं की है उसे स्कैन करें. 

अगर यूज़र को उस जगह विज्ञापन दिखता है जो उन्हें नहीं चाहिए और अगर वे ब्राउज़र पर कुछ खोजते समय संदिग्ध साइटों पर डायरेक्ट हो जाते हैं, तो इसका मतलब है कि मैलवेयर पहले से ही उनके डिवाइस में आ चुका है. इस मौके पर उन्हें अपने स्मार्टफोन से अनवॉन्टिड एप्लिकेशन को तुरंत अनइंस्टॉल कर दें.

व्हाट्सएप कर रहा है पेमेंट फीचर रोलआउट 

गौरतलब है कि व्हाट्सएप वर्तमान में भारत में अपने पेमेंट फीचर को रोलआउट कर रहा है. इसकी मदद से लोग आसानी से जिस चाहें उसे पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए अलग से एक फीचर दिया गया है.

ये भी पढ़ें