scorecardresearch

Twitter Blue Tick को लेकर एलन मस्क का बड़ा एलान...पेमेंट नहीं की तो इस दिन हट जाएगा ब्लू टिक

अगर आप अपने अकाउंट पर ब्लू चेकमार्क यानी नीले टिक को बनाए रखना चाहते हैं तो आपको Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो 20 अप्रैल से आपके अकाउंट से नीला टिक हटा लिया जाएगा.

Twitter Blue Tick Twitter Blue Tick

एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से लगातार ये चर्चा में बना हुआ है. कभी ट्विटर से ब्लू टिक हटाने को लेकर तो कभी उसके लोगो से चिड़िया हटाकर कुत्ता लगाने को लेकर. काफी समय से ये खबर आ रही थी कि ट्विटर जल्द ही बिना सब्सक्रिप्शन वाले अकाउंट से ब्लूटिक हटा देगा, अब इसकी डेट भी सामने आ गई है.

मस्क ने इसका ऐलान ट्वीट के जरिए किया और बताया है कि ब्लू टिक को 20 अप्रैल से हटा दिया जाएगा. ट्वीट में लिखा है, 'लेगेसी ब्लू चेकमार्क हटाए जाने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है.’

कितने देने होंग पैसे
इसका मतलब यह है कि ट्विटर पर नीले निशान वाले लीगेसी सत्यापित खातों वाले लोगों को ब्लू टिक रखने के लिए भुगतान करना होगा. मस्क के अनुसार केवल उन्हीं खातों में नीला टिक होगा जिन्होंने ट्विटर की सब्सक्रिप्शन सर्विस ट्विटर ब्लू की सदस्यता ली होगी. ट्विटर ब्लू की कीमत दुनिया भर में अलग-अलग है. भारत में इसकी कीमत 650-900 रुपये प्रति माह या 6,800 रुपये प्रति वर्ष है. ट्विटर ने पहले घोषणा की थी कि 1 अप्रैल से, वह लीगेसी सत्यापित खातों से नीले चेक-मार्क बैज को हटाना शुरू कर देगा और केवल सब्सक्रिप्शन लेने वाले खातों का ही ब्लूचेक रहेगा.

पहले नहीं चुकानी होती थी कीमत
इससे पहले ट्विटर राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों के अकाउंट्स को ब्लू टिक देता था और इसके लिए कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ती थी. लेकिन एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से इसमें कई सारे बदलाव आए. ट्विटर का लेगेसी ब्लू चेक कंपनी का सबसे पुराना वेरिफिकेशन मॉडल है. इस मॉडल के तहत सरकार, कंपनियां, ब्रांड्स और ऑर्गनाइजेशन्स, न्यूज ऑर्गनाइजेशन्स और पत्रकार , एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और गेमिंग, ऐक्टिविस्ट्स, ऑर्गनाइजर्स और दूसरे इन्फ्लूएसिंग इंडिविजुल्स के अकाउंट वेरिफाई किए जाते थे. शुरुआत में इसे अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया था. इसके बाद भारत में भी इसकी शुरुआत की गई.  इसका मतलब ये हुआ कि जो लोग ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे उनके अकाउंट से 20 अप्रैल के बाद से नील चेक हट जाएगा.

अब मिल रहे तीन तरह के टिक
ट्विटर पर पहले वेरिफाइड अकाउंट्स पर सिर्फ ब्लू टिक दिया जाता था. लेकिन अब कंपनी तीन तरह के मार्क दे रही है. ट्विटर पर सरकार से संबंधित खातों को ग्रे टिक, कंपनियों को गोल्डन टिक और अन्य वेरिफाइड अकाउंट्स को ब्लू टिक दिया जा रहा है.