scorecardresearch

Elon Musk की Tesla ने लॉन्च किया वायरलेस चार्जर, Apple के MagSafe Duo Charger को देगा टक्कर

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने वायरलेस चार्जिंग पैड को लॉन्च किया है. टेस्ला के इस चार्जर से एक साथ किसी भी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने वाले तीन डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है.

Tesla launches wireless charger Tesla launches wireless charger
हाइलाइट्स
  • इसकी कीमत करीब 25 हजार रुपये

  • इसके सरफेस पर कहीं भी रखने पर डिवाइस होगा चार्ज

एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने वायरलेस चार्जिंग पैड लॉन्च किया है. जिसे वायरलेस चार्जिंग प्लेटफॉर्म कहा जाता है. कंपनी के मुताबिक वायरलेस चार्जिंग प्लेटफॉर्म को साइबरट्रक के एंगुलर डिजाइन और मैटेलिक स्टाइल से प्रेरित है. जो अभी रिलीज होना बाकी है. वहीं टेस्ला के इस वायरलेस चार्जिंग पैड से तीन डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है. जो हर डिवाइस को 15W की फास्ट चार्जिंग पावर प्रदान करेगा. 

टेस्ला वायरलेस चार्जर के फीचर
टेस्ला का वायरलेस चार्जर एलुमिनियम हाउसिंग, अल्कांतारा सरफेस और डिटैचेबल मैग्नेटिक स्टैंड के साथ आता है. वहीं इसको आप फ्लैट या फिर टेढ़ा करके भी इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही इसमें फ्री पावर टेक्नोलॉजी की विशेषता के साथ आता है, जो आपके क्यूई-सक्षम डिवाइस को चार्ज करेगी. इतना ही नहीं इस वायरलेस चार्जर के किसी भी सतह पर रखने पर वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट डिवाइस चार्ज होने लगेगा. इसकी कीमत टेस्ला की तरफ से 300 डॉलर (भारतीय रुपये में करीब 25 हजार) रखा गया है. 

MagSafe Duo Charger को देगा टक्कर
MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला का वायरलेस चार्जर कुछ हद तक Apple के MagSafe Duo Charger जैसा ही है. इसमें एक साथ दो डिवाइस को एक साथ चार्ज किया जा सकता है. MagSafe Duo Charger से सिर्फ Apple प्रोडक्ट ही चार्ज किया जा सकता है. 20W USB-C पावर एडाप्टर जो 11W तक वायरलेस चार्जिंग के लिए 9V/2.22A (अलग से बेचा जाता है) को सपोर्ट करता है. 27W या हाई USB-C पावर एडाप्टर जो 14W तक वायरलेस चार्जिंग के लिए 9V/3A (अलग से बेचा जाता है) का तो सपोर्ट करता है. कहा जा रहा है कि टेस्ला का वायरलेस चार्जर MagSafe Duo Charger को टक्कर देगा.