scorecardresearch

Twitter लेकर आ रहा है 2 नए फीचर, Elon Musk ने किया ऐलान

ट्विटर दो नए फीचर पेश करने वाला है. 15 सेकंड फॉरवर्ड और बैक बटन के साथ पिक्चर इन पिक्चर मोड आने वाला है. ये दोनों नए फीचर अगले हफ्ते यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेंगे.

एलन मस्क ने बताया कि ट्विटर दो नए फीचर लेकर आ रहा है एलन मस्क ने बताया कि ट्विटर दो नए फीचर लेकर आ रहा है

एलन मस्क के मालिकाना हक हासिल करने के बाद ट्विटर में लगातार बदलाव हो रहा है. ट्विटर के बॉस एलन मस्क ने खुलासा किया है कि ट्विटर पर दो नए फीचर मिलने वाले हैं. इसकी मदद से यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी बेहतर होगा. अब ट्विटर चलाते समय दूसरे ऐप को भी चला सकते हैं. क्योंकि ट्विटर पिक्चर इन पिक्चर मोड लाने वाला है. इसके अलावा 15 सेकंड फॉरवर्ड और बैक बटन का भी ऑप्शन मिलेगा.

15 सेकंड का फॉरवर्ड बटन-
एलन मस्क ने ट्विटर पर एक यूजर्स को जवाब देते हुए कहा कि 15 सेकंड फॉरवर्ड और बैक बटन अगले हफ्ते ट्विटर पर आ रहा है. नया फीचर यूजर्स को एक लंबे वीडियो में 15 सेकंड आगे बढ़ने में मदद करेगा. जो यूजर्स लाइव वीडियो स्ट्रीम करना चाहते हैं, वो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

पिक्चर इन पिक्चर मोड-
ट्विटर पर पिक्चर इन पिक्चर मोड भी जल्द ही मिलेगा. इसमें एक वीडियो को छोटे विंडो में देखा जा सकता है. ये विंडो स्क्रीन के एक कोने में होगा. इसके लिए आपको ट्विटर का वेबपेज छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वीडियो को देखते हुए आप दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये भी अगे हफ्ते ट्विटर यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

लगातार बदलाव कर रहा ट्विटर-
जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है, तब से लगातार ट्विटर में बदलाव हो रहा है. नए-नए फीचर्स जोड़े रहे हैं. इस महीने की शुरुआत में ट्विटर ने एन्क्रिप्टेड डीएम को शेयर करने और डीएम में एक नए इमोजी पिकर का इस्तेमाल करने की क्षमता को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ा. इससे पहले कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर दो घंटे तक के वीडियो भेजने की क्षमता जोड़ी है. इससे पहले ट्विटर ने ब्लू सब्सक्रिप्शन को लेकर बड़ा बदलाव किया था.

ये भी पढ़ें: