स्पेसएक्स (Spacex) और टेस्ला (Tesla) के मालिक अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने जैसे ही ट्विटर में अपनी बड़ी हिस्सेदारी खरीदी तब से ही एक अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्विटर में कुछ बदलाव या एक्स्ट्रा फीचर देखने को मिलेंगे. आज एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद तीन ट्वीट करते हुए ट्विटर ब्लू से जुड़े बदलावों की ओर इशारा किया है.
ट्विटर ब्लू क्या है
ट्विटर ब्लू एक प्रीमियम सर्विस है. जिसके लिए आपको 3 डॉलर प्रति माह खर्च करने होंगे. इसके बाद आप कुछ खास फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. ट्विटर हेल्प सेंटर पर दी गई जानकारी के अनुसार फिलहाल ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) की सर्विस यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में ही दी जा रही है.
मस्क ने किए ये तीन ट्वीट
ट्विटर ब्लू के सब्सक्राइबर्स को साइनअप करने पर मिले ऑथनटिकेशन मार्क .
ट्विटर ब्लू की सर्विस इस्तेमाल कर रहे यूजर 20 सेकेंड तक अपने ट्वीट को एडिट कर सकते हैं.
Blue already has a modifiable 20 second time to edit tweet feature
— Elon Musk (@elonmusk) April 10, 2022
ट्विटर ब्लू के यूजर्स को नहीं दिखाए जाएं एड
And no ads. The power of corporations to dictate policy is greatly enhanced if Twitter depends on advertising money to survive.
— Elon Musk (@elonmusk) April 10, 2022