एलन मस्क के Twitter में शामिल होने से पहले प्लेटफार्म मशहूर हस्तियों, राजनेताओं, मीडिया के लोगों और कुछ जानी मानी हस्तियों के अकाउंट को वेरिफाई कर उन्हें ब्लू टिक देता था. हालांकि, अब नए ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए ऐसा नहीं होगा. अब आपको ब्लू टिक तो मिल जाएगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह एक ऑफिशियल या सत्यापित अकाउंट है. उसके लिए, ट्विटर एक नया "आधिकारिक" लेबल पेश कर रहा है.
हुए कई सारे बदलाव
पिछले सप्ताह ट्विटर ने किसी प्रतिष्ठित संस्थान या व्यक्ति को ट्विटर की ओर से वेरिफाइड किए जाने का संकेत देने वाले ब्लू टिक का तरीका बदल दिया था. मस्क का कहना था कि अब वेरिफाई अकाउंट पाने के लिए भी पैसे लगेंगे. ट्विटर के नए सीईओ, एलन मस्क ने कंपनी को टेकओवर करने के बाद इसमें कई सारे बदलाव किए हैं. अब ट्विटर ब्लू टिक वालों से 8 डॉलर प्रति माह चार्ज करेगा. उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि वह इस सर्विस को भारत सहित कई देशों में बढ़ाना चाहते हैं.
ट्विटर की अर्ली स्टेज प्रोडक्ट एक्जीक्यूटिव एस्थर क्रॉफर्ड ने नए लेबल की समझाने के लिए कई सारे ट्वीट किए कि नया लेबल और ब्लू टिक कितने अलग होंगे. उन्होंने उन खाता के टाइप को भी सूचीबद्ध किया जो 'आधिकारिक' लेबल प्राप्त करने के योग्य होंगे. एक ट्वीट में, क्रॉफर्ड ने कहा, "बहुत से लोगों ने पूछा है कि आप नीले चेकमार्क वाले @TwitterBlue ग्राहकों और आधिकारिक के रूप में सत्यापित खातों के बीच अंतर कैसे कर पाएंगे, यही कारण है कि हम "आधिकारिक" लेबल पेश कर रहे हैं जब हम लॉन्च करेंगे तो खातों का चयन करने के लिए."
ब्लू बैज से कैसे अलग है ऑफिशियल लेबल?
क्रॉफर्ड ने पुष्टि की कि पहले से सत्यापित सभी खातों को आधिकारिक लेबल नहीं मिलेगा. आपको लेबल के लिए भुगतान नहीं करना होगा, हालांकि, नीले चेकमार्क के लिए मासिक भुगतान की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि आधिकारिक लेबल को सत्यापित किया जाएगा और सरकारी संगठनों, कॉमर्शियल कंपनियों, व्यावसायिक भागीदारों, प्रमुख मीडिया आउटलेट्स, प्रकाशकों और कुछ सार्वजनिक हस्तियों जैसे खातों को जारी किया जाएगा. उन्होंने यह नहीं बताया कि ये सार्वजनिक हस्तियां कौन होंगी?
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "पहले से सत्यापित सभी खातों को" आधिकारिक "लेबल नहीं मिलेगा और लेबल खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है. इसे प्राप्त करने वाले खातों में सरकारी खाते, कॉमर्शियल कंपनियां, व्यावसायिक भागीदार, प्रमुख मीडिया आउटलेट, प्रकाशक और कुछ सार्वजनिक हस्तियां शामिल हैं.
ब्लू' टिक का मतलब यह नहीं है कि आप ट्विटर पर सत्यापित हैं
इससे पहले, ट्विटर ने केवल उन लोगों को नीले चेकमार्क दिया था जिन्होंने अपने खातों को सत्यापित किया था. चूंकि यह एक पेड फीचर नहीं था, इसलिए कोई भी सेलिब्रिटी, मीडिया पर्सनैलिटी, कंपनी अकाउंट या पत्रकार इसके लिए आवेदन कर सकता था.
लेकिन अब नए ट्विटर ब्लू को किसी भी प्रकार के सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी. यह एक ऑप्ट-इन पेड सब्सक्रिप्शन होगा. यह आपको कई अतिरिक्त सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करेगा लेकिन सत्यापन नहीं. क्रॉफर्ड ने कहा, "नए ट्विटर ब्लू में आईडी सत्यापन शामिल नहीं है.यह एक ऑप्ट-इन, पेड सब्सक्रिप्शन है जो ब्लू चेकमार्क और चुनिंदा सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करता है."
दोनों में अंतर स्पष्ट कर दिया गया है लेकिन अभी भी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ट्विटर पर अन्य प्रमुख यूजर्स कैसे वेरिफाई होंगे. ट्विटर ने आश्वासन दिया है कि वह खातों के प्रकारों के बीच अंतर करने के तरीकों के साथ प्रयोग करना जारी रखेगा. ये प्रक्रिया अभी टेस्टिंग मोड में है इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.