scorecardresearch

अगर नहीं चाहते बेवसाइट्स करें आपका डेटा ट्रैक तो फॉलो करें ये आसान स्टेप्स और इनेबल करें Do Not Track ऑप्शन

यह बात किसी से भी नहीं छिपी है कि ज्यादातर बेवसाइट्स हमारी पर्सनल जानकारी को ट्रैक और कलेक्ट करती हैं. इस पर्सनल डेटा के कारण अक्सर लोग साइबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं.

Representational Image (Photo: Unsplash) Representational Image (Photo: Unsplash)

काम, शिक्षा, मनोरंजन और संचार के लिए इंटरनेट पर हमारी निर्भरता काफी बढ़ गई है. लेकिन जैसे-जैसे हमारा ज्यादातर बिजनेस ऑनलाइन हो रहा है, हम अनजाने में या जानबूझकर बहुत सारा पर्सनल डेटा अलग-अलग वेबसाइट्स के साथ शेयर कर देते हैं. और कई बार इसी निजी जानकारी के कारण लोग साइबर क्राइम का शिकार होते हैं. 

इसे रोकने के लिए आप अपने पीसी या एंड्रॉइड स्मार्टफोन से वेबसाइट्स पर आपकी ब्राउज़िंग जानकारी को ट्रैक या कलेक्ट न करने की अपील कर सकते हैं. आप 'डू नॉट ट्रैक' को इनेबल कर सकते हैं. 

कैसे इनेबल करें डेस्कटॉप पर ​​"डू नॉट ट्रैक"

  • अपना कंप्यूटर खोलें और फिर अपने डिवाइस पर Google Chrome वेब ब्राउज़र खोलें.
  • अब थ्री-डॉट विकल्प पर क्लिक करें जो स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद हैं.
  • स्क्रीन पर एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा. इसमें से Settings ऑप्शन को चुनेंय
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से "प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी सेटिंग्स" विकल्प खोजें. "कुकीज़ और अन्य साइट डेट" विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपने ब्राउज़िंग ट्रैफ़िक को चालू या बंद करने के लिए "डू नॉट ट्रैक" अनुरोध भेजें.

"ट्रैक न करें" को इनेबल करने का मतलब है कि आपके ब्राउज़िंग ट्रैफ़िक के साथ एक अनुरोध शामिल किया जाएगा. हालांकि, बेवसाइट्स आपके अनूरोध पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं यह उनपर निर्भर करता है.