

फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में अपने करियर का 900वां गोल दागा है. वह ऑफिशियल फुटबॉल मैचों में 900 गोल करने वाले पहले फुटबॉलर भी बन गए हैं. यह रोनाल्डो का कौशल ही है कि वह दुनिया के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले फुटबॉलर हैं.
रोनाल्डो इस समय सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-नस्र का हिस्सा हैं. हाल ही में उनकी टीम के एक पुराने साथी ने दावा किया था कि रोनाल्डो इस्लाम धर्म के प्रति झुकाव रखते हैं. वह इस धर्म को अपनाना चाहते हैं और गोल करने के बाद फील्ड पर सजदा भी कर चुके हैं.
फील्ड पर रोनाल्डो के सजदा करने की बात सच है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें देखा जा सकता है कि रोनाल्डो मक्का शहर में हज के अनुष्ठान पूरे कर रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि रोनाल्डो ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है. इन दावों की हकीकत क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
एक फेसबुक यूजर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखता है "माशाअल्लाह, रोनाल्डो की बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है मक्का से." सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर ये तस्वीरें तेजी से शेयर की जा रही हैं.
क्या है तस्वीरों का सच?
जीएनटीटीवी ने इन तस्वीरों की पड़ताल की. वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले संबंधित कीवर्ड से सर्च किया। हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई भी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. इसके बाद फैक्ट चेक टीम ने यह जानने की कोशिश की कि कहीं तस्वीर को एआई की मदद से तैयार तो नहीं किया गया है?
हमने हाइव मॉडरेशन की मदद से भी फोटो को सर्च किया...इस टूल में फोटो के एआई निर्मित होने की संभावना 93.6 फीसदी बताई गई. हमने कोलाज में मौजूद दूसरी तस्वीर को डीकॉपी डॉट एआई (decopy.ai) टूल की मदद से सर्च किया. इस टूल ने तस्वीर को 99.9 फीसदी तक एआई जनरेटेड बताया.
इस तरह हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की वायरल तस्वीरें असली नहीं है, बल्कि एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए तैयार की गई हैं. इन तस्वीरों को ही असली बताकर यह दावा किया जा रहा है कि रोनाल्डो ने इस्लाम धर्म अपना लिया है.