scorecardresearch

Twitter Fake Accounts: ट्विटर पर बढ़ रहे हैं फेक अकाउंट्स, Jesus Christ को भी मिला ब्लू टिक

ट्विटर 8 डॉलर में ब्लू मिलने वाली स्कीम के बाद अब ट्विटर पर फेक अकाउंट्स का सिलसिला भी तेज हो गया है. हद तो तब हो गई जब Jesus Christ के नाम से बने फेक ट्विटर अकाउंट को भी ब्लू टिक मिल गया.

ट्विटर पर फेक ब्लू टिक ट्विटर पर फेक ब्लू टिक
हाइलाइट्स
  • बढ़ रही है फेक अकाउंट्स की संख्या

  • अब आसान है ब्लू टिक पाना

ट्विटर इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है. जब से एलन मस्क ट्विटर के मालिक बने हैं, तब  से हर दिन कंपनी को लेकर कोई न कोई दिलचस्प खबर आ ही जाती है. इस बार उनकी कंपनी ने कुछ नया किया है. इस बार उनकी कंपनी ने Jesus Christ को ब्लू टिक दिया है. गौरतलब है कि एलन मस्क, ट्विटर पर ब्लू टिक देने के लिए हर महीने $7.99 वसूलेंगे. यानी अब कोई भी ट्विटर यूजर 8 डॉलर देकर ब्लूटिक अपने लिए खरीद सकता है.

बढ़ रही है फेक अकाउंट्स की संख्या
हालांकि कंपनी ने अब इसपर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है. कंपनी इसे दोबारा से लॉन्च करेगी. इस पुन: संशोधित सेवा के लॉन्च ने कई फर्जी खातों के लिए मार्ग प्रशस्त किया, जिससे सेवा को निलंबित कर दिया गया. ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर फर्जी खातों से जूझ रहा है क्योंकि कंपनी ने भुगतान करने वाले ग्राहकों को सत्यापित ब्लू चेक मार्क प्राप्त करने की अनुमति दी है.

ट्विटर की पुन: लॉन्च की गई प्रीमियम सेवा - जो $ 8 प्रति माह का भुगतान करने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति को ब्लू-चेक "वेरिफिकेशन" लेबल प्रदान करती है - शुक्रवार को नहीं उपलब्ध थी.  क्योंकि बीते कुछ समय से ट्विटर पर फेक अकाउंट्स का सिलसिला शुरू हो गया है.

अब आसान है ब्लू टिक पाना
अरबपति एलन मस्क के दो हफ्ते पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नियंत्रण करने से पहले मशहूर हस्तियों, पत्रकारों को ब्लू चेक दिया था और प्लेटफॉर्म वेरिफिकेशन किया जाता था. हालांकि अब ऐसा नहीं है. अब ब्लू टिक पाने के लिए आपके पास केवल एक फोन, एक क्रेडिट कार्ड और 8 डॉलर रुपए होने चाहिए.