घरेलू ब्रांड Fire-Boltt ने अपनी नई स्मार्टवॉच को जारी कर दिया है. कंपनी की Fire-Boltt Legacy स्मार्टवॉच एक स्टाइलिश घड़ी है. जो स्टेनलेस स्टील डिजाइन के साथ आ रही है. ये स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप के साथ ही टेक्स्चर वाला स्ट्रैप के साथ भी आता है. इस वॉच में रोटेटिंग क्राउन दिया गया है. जो इसके लुक को और भी ज्यादा शानदार बनाता है.
Fire-Boltt Legacy के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.43” AMOLED डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल दिया गया है. फायर-बोल्ट लिगेसी 600 निट्स की ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, वॉयस असिस्टेंट और IP68 वाटर रेजिस्टेंस के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का भी फीचर भी दिया गया है.
330mAh की बैटरी
Fire-Boltt Legacy 330mAh की बैटरी के साथ आता है. जिसे एक बार चार्ज करने के बाद 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट को साथ आता है. इस स्मार्टवॉच में आप रियल टाइम में शेयर बाजार की जानकारी भी देख सकते हैं. साथ ही ही Fire-Boltt App की मदद से अपने पसंदीदा स्टॉक को जोड़ भी सकते हैं.
इन फीचर्स से भी है लैस
Fire-Boltt Legacy एआई वॉयस असिस्टेंट, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, वर्ल्ड क्लॉक, अलार्म, लोकेट योर फोन, वेदर अपडेट, स्टॉपवॉच फीचर्स के साथ ही फायर-बोल्ट हेल्थ सुइट नींद की निगरानी, नींद, SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटर फीचर से भी लैस है. इसके साथ ही इसमें हेल्थ वेलनेस रिमाइंडर, कैलकुलेटर और फाइंड माई फोन जैसी दूसरे फीचर्स भी हैं.
इतनी है कीमत
Fire-Boltt Legacy भारत में लॉन्च हो गई है. जिसकी कीमत 3,999 रुपये है. इस स्मार्टवॉच की बिक्री भारत में 25 मार्च से शुरू होने जा रही है. जिसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. जो ब्लैक, ब्राउन, सिल्वर और ब्लैक कलर के साथ आ रही है. इतना ही नहीं Fire-Boltt Legacy स्मार्टवॉच को खरीदने पर एक फ्री सिलिकॉन स्ट्रैप भी मिलेगा.