साल 2007 में आईफोन पहली बार लॉन्च हुआ था. बहुत से लोग इसे किसी फोन की तरह नहीं बल्कि एक अविष्कार की तरह देखते हैं. अब 2007 के बंद फर्स्ट जनरेशन आईफोन की नीलामी की जा रही है. इसे 41 लाख रुपये में नीलाम किया जाएगा. जो इसकी ऑरिजनल कीमत से 80 गुना ज्यादा है. यह फोन करीब 16 साल पुराना है.
पहले आईफोन की कीमत उस समय 49,225 रुपये थी. इसमें 2-मेगापिक्सेल कैमरे के साथ 3.5-इंच की स्क्रीन, 4 जीबी और 8 जीबी स्टोरेज ऑप्शन, इंटरनेट एक्सेस और आईट्यून्स थे. यह 2G नेटवर्क पर चलता था और केवल AT&T के नेटवर्क पर उपलब्ध था. Apple ने पहला iPhone साल 2007 में लॉन्च किया था. 8GB स्टोरेज वाला ये वेरिएंट 27 जून 2007 को सेल पर आया था.
कॉस्मेटिक टैटू कलाकार करेन ग्रीन 2019 में टेलीविजन शो "द डॉक्टर एंड द दिवा" में दिखाई दी थीं. उस वक्त उन्होंने कहा कि उनके दोस्तों ने उन्हें फर्स्ट जनरेशन वाला आईफोन गिफ्ट किया था. उन्होंने कभी बॉक्स नहीं खोला. उस समय फोन की कीमत 5,000 डॉलर (4.1 लाख रुपये) आंकी गई थी. ग्रीन ने 2019 में ऑक्शन के लिए कुछ समय इंतजार करने का फैसला किया ताकि फोन की कीमत और बढ़ सके. ग्रीन ने न्यू जर्सी में अपने कॉस्मेटिक टैटू स्टूडियो को सपोर्ट करने के लिए सालों पुराना अपना फोन नीलाम का फैसला किया.
2 फरवरी को बोली 2500 डॉलर पर थी और अनुमान है कि 19 फरवरी को नीलामी खत्म होने तक बोली 50000 डॉलर या उससे ज्यादा जा सकती है. ये कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी प्रोडक्ट की नीलामी हो रही है. कई मौकों पर लोगों ने ऐपल प्रोडक्ट को नीलामी में कई गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा है.