scorecardresearch

Explainer: पहली मेड इन इंडिया पैसेंजर फ्लाइट आज से भरेगी उड़ान, जानिए क्या है खासियत

ये डोर्नियर 228 एयरक्राफ्ट 17 सीटों वाला है. इसके लिए एलायंस एयर ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ समझौता किया है.  कंपनी को 2 एयरक्राफ्ट लीज पर मिलने वाले हैं.

डोर्नियर 228 एयरक्राफ्ट डोर्नियर 228 एयरक्राफ्ट
हाइलाइट्स
  • 17 सीटर होगा विमान 

  • डोर्नियर के साथ फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन का भी उद्घाटन होगा

भारत आज एक नया इतिहास  बनाने वाला है. मंगलवार को पहली मेड इन इंडिया पैसेंजर फ्लाइट उड़ान भरने वाली है. डोर्नियर 228 एयरक्राफ्ट (Dornier aircraft) आज अपनी पहली कमर्शियल उड़ान (Commercial Flight) भरने वाला है. दरअसल, इसकी मदद से पूर्वोत्तर के राज्यों को एयरपोर्ट सेवा से जोड़ा जाएगा. इसके लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. 

डोर्नियर 228 एयरक्राफ्ट की पहली कमर्शियल फ्लाइट असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच उड़ने वाली है. बता दें, अभी तक इस एयरक्राफ्ट का प्रयोग केवल सैन्य बलों द्वारा ही किया जाता रहा है, लेकिन अब इसे कमर्शियल फ्लाइट के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

17 सीटर होगा विमान 

आपको बताते चलें कि ये डोर्नियर 228 एयरक्राफ्ट 17 सीटों वाला है. इसके लिए एलायंस एयर ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ समझौता किया है.  कंपनी को 2 एयरक्राफ्ट लीज पर मिलने वाले हैं. जिसमें से पहला मिल चुका है. कंपनी का कहना है कि वे बहुत समय से इस योजना बड़े पैमाने पर ले जाने का सोच रहे थे. एक बार इसकी शुरुआत हो जाए फिर इसे आगे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा. हालांकि, कंपनी को अभी दूसरे एयरक्राफ्ट का इंतजार है, जिसके मिलने ही इसे आगे बढ़ाया जायेगा. 

पहली बार 'मेड इन इंडिया' 17-सीटर डोर्नियर एयरक्राफ्ट अरुणाचल प्रदेश के पांच दूरस्थ शहरों को असम के डिब्रूगढ़ से जोड़ने का काम करेगा. ऐसा करने वाला ये पहला एयरक्राफ्ट है.

आज होगा उद्घाटन 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, एयरलाइन को अपना पहला डोर्नियर 228 एयरक्राफ्ट 7 अप्रैल को मिला था.  डोर्नियर 228 की पहली फ्लाइट के साथ फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन का भी उद्घाटन किया जाएगा. इस मौके पर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहेंगे.