scorecardresearch

Flipkart Big Saving Days Sale:  बजट फोन खरीदने का मन बना रहे हैं? फ्लिपकार्ट दे रहा है बंपर डिस्काउंट, इस दिन से शुरू हो रही है बिग सेविंग डेज सेल 

Flipkart Big Saving Days Sale: ये सेल 9 मई तक लाइव रहेगी, जिसमें Redmi, samsung, vivo, realme , moto जैसे फोन सेट्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.  

Phone sale Phone sale
हाइलाइट्स
  • Poco M4 Pro पर सबसे बड़ी छूट दी जा रही है

  • ये सेल 9 मई तक लाइव रहेगी

अगर आप भी एक बजट फोन लेने के मन बना रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए बिग सेविंग डेज सेल (Flipkart Big Saving Days Sale) शुरू कर रहा है. बता दें, ये सेल 4 मई से शुरू होने वाली है. ये सेल फ्लिपकार्ट प्लस वालों के लिए नॉर्मल लोगों से 24 घंटे पहले शुरू हो जायेगी. हालांकि, ये डिस्काउंट आपको ऑफर्स वगैरह लगाकर मिलने वाला है. आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जा रही है, जिसमें ग्राहक को 10 प्रतिशत तक इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा. 

आपको बताते चलें कि ये सेल 9 मई तक लाइव रहेगी, जिसमें Redmi, samsung, vivo, realme , moto जैसे फोन सेट्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.  

Samsung Galaxy F22 

ये सेट आपको डेनिम ब्लू में भी मिल जाएगा. फोन अभी वेबसाइट पर 11,999 रुपये में मिल रहा है. लेकिन सेल के दौरान इस फोन पर ग्राहकों को 2 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट लगाने के बाद यही मॉडल 9999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Poco M4 Pro 

पोको मोबाइल फोन पर सबसे बड़ी छूट दी जा रही है. ये फोन आप कुल 13,999 में खरीद पाएंगे. बता दें, अभी फ्लिपकार्ट पर पोको एम 4 प्रो 16,499 रुपये में बेचा जा रहा है. लेकिन सेल के दौरान इसपर सबसे बड़ी छूट दी जा रही है. हैंडसेट को आप 13,999 रुपये में खरीदा सकेंगे हालांकि, इतनी कम कीमत पर फोन को खरीदने के लिए आपको ऑफर्स लगाने होंगे. आपको बता दें, अगर इस फोन को स्टोर से खरीद रहे हैं तो वो आपको करीब 19,000 रुपयों का पड़ेगा. 

Redmi Note 10s 

फ्लिपकार्ट पर अभी रेडमी मोबाइल फोन 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है. लेकिन फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में ग्राहक इसे 11,999 रुपये में खरीद सकेंगे. 6 जीबी RAM और 64 जीबी ROM के साथ इस फोन में 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है, जो एक बजट फोन है.