scorecardresearch

सिर्फ 74 रुपये में खरीदें Samsung का तगड़ा Smartphone, ऑफर बस आज के लिए

Samsung Galaxy F12 4GB RAM+64GB स्टोरेज वैरिएंट की लॉन्चिंग प्राइज 12,499 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में फोन 9,499 रुपये में मिल रहा है.साथ ही फोन पर कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर है, जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाती है.

Flipkart Mobiles Bonanza Flipkart Mobiles Bonanza

अगर आप नए स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज शानदार मौका है. फ्लिपकार्ट पर मोबाइल्स बोनैन्जा सेल चल रही है, इस ऑफर में  स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है. इस  सेल में सैमसंग के फोन काफी कम कीमत पर मिल रहे हैं . Samsung Galaxy F12 को काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. इन ऑफर्स  कर फोन को 74 रुपये में पाया जा सकता है. 

Samsung Galaxy F12 4GB RAM+64GB स्टोरेज वैरिएंट की लॉन्चिंग प्राइज 12,499 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में फोन 9,499 रुपये में मिल रहा है.साथ ही फोन पर कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर है, जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाती है. 

अगर आप फोन को खरीदने के लिए एक्सिस के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 475 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, यानी फोन की कीमत 9,024 रुपये हो जाएगी. साथ में  एक्सचेंज ऑफर भी है.

वहीं Samsung Galaxy F12 पर कुल 8,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर आपको इतना ही ऑफ मिल सकता है. बता दें कि फोन की कंडिशन अच्छी होने पर 8,950 रुपये का पूरा ऑफ मिलेगा. अगर आप  पूरा ऑफ पाने में कामयाब होते हैं तो , तो फोन की कीमत 74 रुपये हो जाएगी. यानी 12,499 का फोन आप 74 रुपये में खरीद सकते हैं.