scorecardresearch

FOSSIBOT F101 Rugged Phone: 44 दिनों तक चलेगी इस फोन की बैटरी, स्पीकर का साउंड इतना लाउड कि कर सकते हैं पार्टी

पोर्टेबल पावर स्टेशन के लिए दुनियाभर में पॉपुलर FOSSIBOT अपना पहला स्मार्टफोन F101 जल्द ही लॉन्च करने वाला है. इस फोन में 10600mAh की दमदार बैटरी के साथ ही बेहतरीन साउंड स्पीकर भी मिलेगा. जिस पर आप गाने बजाकर पार्टी भी कर सकते हैं.

FOSSIBOT F101 Rugged Phone ( Photo - @automatico3 ) FOSSIBOT F101 Rugged Phone ( Photo - @automatico3 )
हाइलाइट्स
  • 10600mAh की ली पॉलीमर बैटरी के साथ आने वाला है

  • फोन में एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा

  • इसे एक्सट्रीम आउटडोर कंडीशन में यूज करने के लिए बनाया है

FOSSIBOT ब्रांड जो पोर्टेबल पावर स्टेशन के लिए दुनियाभर में पॉपुलर है वो अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. जो पूरी तरह से एक रग्ड स्मार्टफोन होने वाला है. FOSSIBOT अपना पहला F101 स्मार्टफोन 20 मार्च को ग्लोबली अलीएक्सप्रेस पर लॉन्च करने जा रहा है. F101 रग्ड स्मार्टफोन में कई बेहतरीन फीचर्स होने वाले हैं. ये स्मार्टफोन दमदार बैटरी के साथ ही लाउड साउंड वाला स्पीकर भी होने वाला है. कंपनी ने फोन के फीचर इसके लॉन्च होने से पहले ही टीज कर दिया है. 

ये होंगे फीचर्स
FOSSIBOT F101 काफी मजबूत स्मार्टफोन होने वाला है. जिसके चलते इसे दुनिया के सबसे बेहतरीन रग्ड फोन कहा जा रहा है. ये फोन उनके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है जो अधिकतर ट्रैकिंग और एडवेंचर पर जाते रहते हैं और अपने महंगे फोन के खोने या टूटने का डर होता है. ये स्मार्टफोन 720x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 5.4-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आने वाला है. ये स्मार्टफोन MediaTek Helio A22 quad-core प्रोसेसर चिपसेट से लैस होने वाला है. जिसके चलते फोन की परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन रहने वाली है. वहीं ये फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

दुनिया के सबसे लाउडस्पीकर वाला स्मार्टफोन
FOSSIBOT ने अपने पहले F101 स्मार्टफोन को एक्सट्रीम आउटडोर कंडीशन में यूज करने के लिए बनाया है. F101 स्मार्टफोन IP68/IP69/MIL- STD-810G सर्टिफाइड के साथ आता है. जो इसे वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ और शॉक प्रूफ बनाता है. इस फोन में आपको 3.5W लाउडस्पीकर मिलेगा. साथ ही IP68-सर्टिफाइड वाटरप्रूफ स्पीकर 36mm डायमीटर, 11.5CC साउंड कैविटी और 3.5W पीक पावर मिलेगा. जो इसे दुनिया के सबसे लाउडस्पीकर वाला स्मार्टफोन बनाता है. इस फोन का स्पीकर इतना लाउड है कि इसमें आप गाने बजाकर पार्टी कर सकते हैं. 

44 दिनों तक चलेगी इसकी बैटरी
FOSSIBOT F101 में 10600mAh की ली पॉलीमर बैटरी के साथ आने वाला है. जिसे एक बार चार्ज करने के बाद 44 दिनों तक स्टैंडबाय में इस्तेमाल किया जा सकता है. जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन में एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा. जिससे फोन काफी स्मूथ चलेगा. इस फोन से वीडियो और फोटो लेने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 24 मेगापिक्सल PDAF प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल + 0.3 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर वाला कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आता है. 

10 हजार से भी कम है कीमत
FOSSIBOT F101 रग्ड स्मार्टफोन 20 मार्च को ग्लोबली लॉन्च हो रहा है. इस स्मार्टफोन को 140 डॉलर (लगभग 11,500 रुपये) के रिटेल प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा.  इस फोन के ग्लोबली लॉन्च होने के बाद डिस्काउंट प्राइस पर F101 को 99.99 डॉलर (लगभग 8,000 रुपये) में खरीद सकेंगे.