scorecardresearch

QR Codes Changed Fraud: ठगी का नया पैंतरा! रातों रात बदले दुकान के बाहर लगे QR कोड, पेमेंट करते ही ठगों के खाते में गया पैसा, जानिए पूरा मामला

मध्य प्रदेश के खजुराहो (Khajuraho) में बदमाशों ने अनोखे तरीके से ठगी की है. बदमाशों ने रातों रात कई दुकानों के क्यूआर कोड स्कैनर (QR Code Scanner) बदल दिए. अगले दिन जब ग्राहकों ने पेमेंट की तो पैसे ठगों के पास चला गया.

QR Code Fraud in Khajuraho (Photo Credit: Getty) QR Code Fraud in Khajuraho (Photo Credit: Getty)

ठगी करने वाले बदमाश पैसे लूटने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. जालसाजों ने इस बार क्यूआर कोड स्कैनर बदलकर ठगी की है. ठगों ने रातों रात कई दुकानों के क्यूआर स्कैनर बदल दिए. 

अगले दिन जब लोगों ने दुकानों पर सामान खरीदकर ऑनलाइन पेमेंट तो पैसे ठगों के खाते में चली गई. बीती रात ठगों द्वारा की गई हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है.

जानकारी मिलने के बाद दुकानदारों ने फर्जी स्कैनर को हटा दिया है. इस घटना से कई दुकानदारों को नुकसान हुआ है. फर्जीवाड़ा का ये मामला कैसे हुआ? आइए पूरे मामले को जानते है.

सम्बंधित ख़बरें

क्या है मामला?
ऑनलाइन ठगी का नया तरीका छतरपुर जिले क़े खजुराहो से सामने आया हैं. खजुराहो में आधा दर्जन व्यापारियों की दुकानों के बाहर देर रात ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर्स को ठगों ने बदल दिया. दुकानों समेत एक पेट्रोल पंप का स्कैनर भी बदल गया है.

खजुराहो में आधा दर्जन दुकानों सहित पेट्रोल पंप के बाहर लगे ऑनलाइन भुगतान वाले स्कैनर रातों-रात बदल दिए गए. कई जगह पुराने स्कैनर के ऊपर नया स्कैनर लगा दिया गया. सुबह दुकानें खुलते ही ग्राहकों के दुकानदारों को किए जा रहे भुगतान ठग के खाते में जाने लगी. ठगो द्वारा की गई हरकत का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस जांच में जुट गई हैं.

QR बदलकर ठगी
राजेश मेडिकल स्टोर्स की संचालक ओमवती गुप्ता की सतर्कता से बड़ी ठगी होने से बच गई। उन्होंने बताया कि मेरी दुकान पर जब सुबह ग्राहक ने पेमेंट किया तो ग्राहक ने बताया कि आपके क्यूआर स्कैन का नाम बदल दिया गया है क्या? इसमें छोटू तिवारी लिखा आ रहा है. 

इसके बाद उस स्कैनर को निकाल कर हटा दिया. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सब कुछ रिकॉर्ड भी हो गया है. 3 लड़के मुंह कवर करके आए और क्यूआर स्कैनर बदल देते हैं. महिला की सतर्कता के बाद यह बात अन्य दुकानदारों में फैली तो काफी हद तक नुकसान होने से बचाव हो गया.

कितना हुआ नुकसान?
फिलिंग स्टेशन के कर्मचारी ने बताया कि हमारे पेट्रोल पंप पर भी क्यूआर के ऊपर दूसरा क्यूआर चिपका दिया था. जब हम सुबह पेट्रोल पंप पर आए तो कुछ ग्राहकों ने पैसे ट्रांसफर किए. जब पैसे अकाउंट में नहीं आए तो हमने स्कैनर चेक किया तो उसमें छोटू तिवारी करके नाम आ रहा था. इसके बाद हमने स्कैनर फेंक दिया. फिलहाल हमने कोई शिकायत नहीं की हैं.

जैन मंदिर मार्ग स्थित नारायणा मार्केट की राज प्रोव्हीजन्स दुकान के संचालक नीतेश गुप्ता के अनुसार, उनके साथ एक बार 985 रुपए और 10 रुपए की ठगी हुई है. खजुराहो में पेट्रोल पंप, बड़े भैया पान वाले, राजेश मेडिकल, आबिद भाई बिरयानी और अंडे दुकान के बाहर इस तरह के कोड पाए गए. दुकानदारों ठगों के स्कैनर्स को हटा दिया है.

पुलिस की जांच
फोन पर जानकारी देते हुए खजुराहो थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला अभी-अभी आया है. फिलहाल किसी व्यापारी ने शिकायती आवेदन नहीं दिया है लेकिन व्यापारियों को ठगा जा रहा है. इस मामले की जांच की जाएंगी और ठग जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.