scorecardresearch

Free Internet Offer: रिलायंस दे रहा है 100 जीबी फ्री इंटरनेट, मुफ्त डाटा के लिए करना होगा ये काम

अगर आप 100 जीबी इंटरनेट फ्री में चाहते हैं तो इसके लिए आपको एचपी एलटीई लैपटॉप (HP LTE LAPTOP) लेना होगा. आमतौर पर 100 जीबी इंटरनेट 1500 रुपये का मिलता है. लेकिन एचपी के लैपटॉप के साथ आपको ये फ्री मिलेगा.

jio jio
हाइलाइट्स
  •  HP स्मार्ट सिम लैपटॉप के साथ मिलेगा 100GB फ्री इंटरनेट

  • ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए एक Jio HP स्मार्ट सिम की जरूरत होगी

रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) ने  HP स्मार्ट सिम लैपटॉप के साथ 100GB फ्री इंटरनेट देने की घोषणा की है. एचपी स्मार्ट सिम लाइफ अपनी तरह का पहला स्मार्ट एलटीई लैपटॉप ऑफर है जो यूज़र्स को 100 जीबी डेटा के साथ जियो डिजिटल लाइफ के लाभों का फायदा देगा. यानि अगर आप एचपी से स्मार्ट एलटीई लैपटॉप खरीदते हैं, तो आपको 100GB डाटा फ्री मिलेगा. 

यूज़र्स को इस ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए एक Jio HP स्मार्ट सिम की जरूरत होगी. 

मौजूदा समय में हैं दो मॉडल 

आपको बता दें, फ्री 100GB डेटा ऑफर चुनिंदा HP लैपटॉप के नए कस्टमर्स के लिए ही लागू होगा. इसलिए अगर आप 100 जीबी इंटरनेट फ्री में चाहते हैं तो एचपी एलटीई लैपटॉप हो लेना होगा. मौजूदा समय में दो मॉडल हैं जिन्हें ग्राहक खरीद सकते हैं. इसमें HP 14ef1003tu और HP 14ef1002tu शामिल है. 

कैसे मिल सकता है ऑफर?

-आप एक नया एचपी स्मार्ट सिम लैपटॉप खरीदने के लिए निकटतम रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जा सकते हैं 

- अब रिलायंस डिजिटल स्टोर के एग्जीक्यूटिव से एचपी स्मार्ट एलटीई 100 जीबी डेटा ऑफर (एफआरसी 505 ऑफर नाम) पर एक नया जियो सिम एक्टिव करने के लिए कहें.

-डॉक्यूमेंट्स के लिए अपनी डिटेल्स दें  

-एक्टिवेशन के लिए सिम को एचपी स्मार्ट सिम लैपटॉप में डालें

-अब फ्री इंटरनेट का मजा लें 

ऑनलाइन खरीद के लिए

-नया एचपी स्मार्ट सिम लैपटॉप खरीदने के लिए reliancedigital.in या JioMart.com पर जाएं

-लैपटॉप डिलीवरी के लिए 7 दिनों के भीतर इनवॉइस और लैपटॉप के लिए रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जाएं 

-इसके बाद आप स्टोर के एग्जीक्यूटिव को एचपी स्मार्ट सिम लैपटॉप 100 जीबी डेटा ऑफर (एफआरसी 505) पर एक नया जियो कनेक्शन एक्टिव करने के लिए कह सकते हैं

-डॉक्यूमेंटेशन के लिए अपनी डिटेल्स दें 

-जब सिम एक्टिव हो जाये तो सिम को एचपी स्मार्ट सिम लैपटॉप में डालें

-अब आप चलते-फिरते हाई स्पीड इंटरनेट का मजा लें.