scorecardresearch

फ्री लैपटॉप स्कीम के झांसे में न आएं! सोशल मीडिया पर ठग भेज रहे ये मैसेजेस, खुद भी बचें, दूसरों को भी बचाएं

अब साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए फ्री लैपटॉप का लालच दे रहे हैं. क्या है ये साइबर फ्रॉड और इसे कैसे अंजाम दिया जा रहा है आइए विस्तार से जानते हैं. 

scam scam
हाइलाइट्स
  • मुफ्त में लैपटॉप के नाम पर स्कैम

  • ऐसे घोटालों से कैसे बचें

ठगी करने के लिए साइबर क्रिमिनल्स नए-नए तरीके अपनाते हैं. कभी कैशबैक का लालच देकर तो कभी फिशिंग यूआरएल के जरिए लोगों के साथ हर दिन लाखों की ठगी हो रही है. अब साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए फ्री लैपटॉप का लालच दे रहे हैं. क्या है ये साइबर फ्रॉड और इसे कैसे अंजाम दिया जा रहा है आइए विस्तार से जानते हैं. 

मुफ्त में लैपटॉप के नाम पर स्कैम
साइबर चोरों की तरफ से देश भर के कई व्हाट्सएप यूजर्स को मैसेज भेजा गया है जिसमें दावा किया गया है कि वो छात्र, जो वित्तीय कारणों से लैपटॉप खरीदने में असमर्थ हैं, उन्हें फ्री लैपटॉप स्कीम 2024 के तहत मुफ्त में लैपटॉप दिया जाएगा. मैसेज में यूजर्स को लिंक पर क्लिक करके एक फॉर्म भरने के लिए कहा जाता है.

ये मैसेज किया जा रहा वायरल
फ्री लैपटॉप स्कीम 2024 उन सभी छात्रों के लिए खुली है जो वित्तीय कारणों से अपना खुद का लैपटॉप खरीदने की स्थिति में नहीं हैं और उन्हें पढ़ने के लिए लैपटॉप की आवश्यकता है. 2024 में 960,000 से अधिक छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दिया जाएगा. आवेदन शुरू हो गया है और आवेदन करने वाले छात्रों को लैपटॉप मिलना भी शुरू हो गया है. यहां रजिस्टर करें और आवेदन करें https://lc.ke/Students-FREE-LAPTOP.

केंद्र सरकार की ओर से इस तरह की कोई योजना नहीं
सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें. अगर आप इस तरह के फर्जी लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपका डेटा चोरी हो सकता है और बाद में इसका इस्तेमाल फर्जीवाड़े के लिए किया जाता है.

ऐसे घोटालों से कैसे बचें

  • व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफार्मों पर फॉरवर्ड किए जा रहे मैसेज की पुष्टि किए बिना उसपर यकीन न करें.

  • ऐसी किसी भी सरकारी योजना को आधिकारिक वेबसाइट के जरिए वैरिफाई करें. कभी भी किसी अनजान वेबसाइटों पर अपनी जानकारी न दें.

  • ये लिंक कुछ वायरस या मैलवेयर प्रोग्राम के साथ आ सकते हैं जो आपके सिस्टम में गुमनाम रूप से इंस्टॉल हो सकते हैं और आपका व्यक्तिगत डेटा, लॉगिन डिटेल और अन्य संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं.

  • किसी भी अनजान व्यक्ति के फोन या मैसेज में बताए मोबाइल एप को तो बिल्कुल ही इंस्टॉल नहीं करें.