scorecardresearch

Germany AI Robot Teacher: जर्मनी के स्कूलों में आया AI रोबोट टीचर, दिया बच्चों के हर सवाल का जवाब

Germany AI robot teacher: इस रोबोट बना तो मशीनों से है लेकिन इसकी चाल बिल्कुल इंसानों की तरह ही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने इस रोबोट को इस काबिल बना दिया है कि ये रास्तों को पहचान कर अपनी चाल बदल सकता है.

ROBOT IN CLASS ROBOT IN CLASS
हाइलाइट्स
  • जर्मनी में रोबोट टीचर का ट्रायल

  • छात्रों को मिलेगा हर सवाल का जवाब

वो दिन दूर नहीं जब क्लास रूम में रोबोट ही बच्चों को पढ़ाया करेंगे. जर्मनी के एक सेकेंडरी स्कूल में एक रोबोट टीचर का ट्रायल किया गया. ये ट्रायल रोबोट टीचर के प्रोटो टाइप पर किया गया.

जर्मनी में रोबोट टीचर का ट्रायल
छात्रों ने इस टीचर से सवाल पूछे और रोबोट ने उनके सवालों के जवाब भी दिए. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस इस रोबोट में एक कैमरा लगा है जो सवाल पूछने वाले छात्र की तरह अपने आप घूम जाता है. खास बात ये है कि सवाल का जवाब देते वक्त ये रोबोट टीचर किसी इंसान की तरह ही अपना सिर भी हिलाता है.

इंसान की तरह दिखता है रोबोट टीचर
इस रोबोट बना तो मशीनों से है लेकिन इसकी चाल बिल्कुल इंसानों की तरह ही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने इस रोबोट को इस काबिल बना दिया है कि ये रास्तों को पहचान कर अपनी चाल बदल सकता है. मोड़ पर ये खुद ही घूम जाता है और इंसानों की तरह की उठ बैठ भी सकता है.

मेंटी रोबोटिक्स नाम की एक कंपनी ने इस रोबोट को तैयार किया है. दिखने में भी ये एक इंसान जैसा ही है. इसके ऊपरी हिस्से में एक कैमरा लगा है जो रोबोट को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाता है. स्कूल की कम्यूनिकेशन टीम के अनुसार यूरोप में एआई टीचर के रूप में ये अपने तरह का पहला एक्सपेरिमेंट है.