scorecardresearch

Jio Fiber अपग्रेड करवाने का है इरादा? करवाएं ये प्लान वाला रिचार्ज, मुफ्त मिलेगा कई सारे OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन 

जिओ फाइबर कई सारे ऐसे प्लान ऑफर करता है जिसमें लोगों को फ्री में ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसमें की सारे प्लान्स शामिल हैं. 999 रुपये से लेकर 8499 रुपये तक के प्लान इसमें शामिल हैं.

OTT PLANS OTT PLANS
हाइलाइट्स
  • एक महीने की वैधता वाले कई प्लान Jio Fiber देता है

  • 8499 रुपये वाला प्लान Jio Fiber का सबसे महंगा प्लान है

क्या आप भी अपना जिओ फाइबर (Jio Fiber) प्लान अपग्रेड करवाने की सोच रहे हैं? आपके लिए गुड न्यूज है. रिलायंस जिओ (Jio) चुनिंदा ब्रॉडबैंड रिचार्ज प्लान के साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन फ्री देता है. इनमें से कुछ प्लान नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स सहित एक नहीं बल्कि कई ओटीटी सब्सक्रिप्शन की पेशकश करते हैं. सबसे अच्छी बात कि ये सभी एकदम फ्री हैं. प्लान विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए तैयार किए गए हैं जो कम से कम 150 एमबीपीएस स्पीड, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और बहुत कुछ के साथ अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा के लिए रिचार्ज करवाते हैं. एक महीने की वैधता वाले कई प्लान Jio Fiber देता है. इसमें 999 रुपये से लेकर 8499 रुपये तक के प्लान शामिल हैं. 

कौन-से प्लान कर रहा है जिओ ऑफर?

999 रुपये का प्लान: यह ब्रॉडबैंड प्लान अपलोड और डाउनलोड दोनों में 150 एमबीपीएस स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है. इसके साथ इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, Jio ऐप्स के लिए मेंबरशिप भी देता है. इसकी अवधि 30 दिनों की होती है. OTT सब्सक्रिप्शन में 1 साल का Amazon Prime Videos सब्सक्रिप्शन, Disney+ Hotstar, Voot Select, Sony Liv, ZEE5, Voot Kids, Sun NXT, Hoichoi, Universal+, Lionsgate Play, Discovery+, JioCinema, ShemarooMe, Eros Now, ALTBalaji और JioSaavn शामिल हैं.

1499 रुपये का प्लान

अनलिमिटेड डेटा ब्रॉडबैंड प्लान में 300 एमबीपीएस कनेक्शन स्पीड मिलती है. इसकी वैधता के 30 दिनों के भीतर, यह मुफ्त वॉयस कॉलिंग, Jio ऐप्स तक असीमित पहुंच और अधिक लाभ भी प्रदान करता है. इसके अलावा, ओटीटी सब्सक्रिप्शन नेटफ्लिक्स के अलावा डिज्नी+ हॉटस्टार, वूट सेलेक्ट, सोनी लिव, जी5, वूट किड्स, सन एनएक्सटी, होइचोई, यूनिवर्सल+, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, जियोसिनेमा, शेमारूमी, इरोज नाउ, ऑल्ट बालाजी और जियोसावन की सुविधा देता है. बेसिक प्लान और अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन भी इसमें आपको मिलता है.

2499 रुपये का प्लान

500 एमबीपीएस अपलोड और डाउनलोड स्पीड के साथ, यह ब्रॉडबैंड प्लान अनलिमिटेड बैंडविड्थ प्रदान करता है. यह 30 दिनों की वैधता के लिए मुफ्त Jio ऐप डाउनलोड, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और अन्य लाभ देता है. योजना के साथ जोड़े गए ओटीटी सब्सक्रिप्शन में नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड प्लान, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो सदस्यता, डिजनी + हॉटस्टार, वूट सेलेक्ट, सोनी लिव, जी5, वूट किड्स, सन एनएक्सटी, होइचोई, यूनिवर्सल+, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी +, जियोसिनेमा, शेमारूमी, इरोज नाउ, ऑल्ट बालाजी और जियोसावन शामिल हैं.

3999 रुपये की योजना

ब्रॉडबैंड योजना 1 जीबीपीएस अपलोड और डाउनलोड स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है. साथ ही, यह 30 दिनों की प्लान वैलिडिटी के साथ Jio ऐप्स, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और बहुत कुछ मुफ्त एक्सेस प्रदान करता है. ओटीटी पैकेज नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड प्लान, एक अमेज़ॅन प्राइम वीडियो सदस्यता, डिज्नी + हॉटस्टार, वूट सेलेक्ट, सोनी लिव, ज़ी5, वूट किड्स, सन एनएक्सटी, होइचोई, यूनिवर्सल +, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी +, जियोसिनेमा, शेमारूमी, इरोज नाउ, ALTBalaji, और JioSaavn सब्सक्रिप्शन के साथ मिलता है.

8499 रुपये का प्लान

ये सबसे महंगा Jio Fiber प्लान है. इसमें अपलोड और डाउनलोड दोनों के लिए 6600GB डेटा और 1Gbps इंटरनेट स्पीड मिलती है. इसकी वैधता के 30 दिनों के भीतर, योजना असीमित वॉयस कॉलिंग, एक मुफ्त Jio ऐप्स सदस्यता का फायदा मिलता है. एक नेटफ्लिक्स प्रीमियम प्लान, एक अमेजन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन, एक डिजनी + हॉटस्टार, वूट सेलेक्ट, सोनी लिव, जी5, वूट किड्स, सन एनएक्सटी, होइचोई, यूनिवर्सल +, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी +, जियोसिनेमा, शेमारूमी, इरोस नाउ, ऑल्ट बालाजी, और जियोसावन सब्सक्रिप्शन जैसे सभी ओटीटी कॉम्बो शामिल हैं.