आए दिन स्मार्टफोन कंपनियां नए-नए फीचर्स से लैस स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करती रहती है. इसी क्रम में Gionee ने बेहद ही लो बजट में शानदार फीचर्स और दमदार लुक में Gionee P50 Pro लॉन्च किया है. कम्पनी ने इस फोन को IPhone 13 और Huawei P50 Pro का कम्बाइंड लुक दिया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. चलिए बात करते हैं इसके फीचर्स और कीमत की. इसके साथ ही आपको बताएंगे कि इसमें क्या कुछ खास रहने वाला है.
ये रहने वाले हैं फीचर्स
सबसे पहले बात फोन के डिस्प्ले की तो इस फोन में आपको 6.51 इंच की LCD डिस्प्ले मिलेगी जो कि फुल एचडी प्लस रेजुलेशन को सपोर्ट करता है. फोन में Unisoc T310 प्रोसेसर दिया गया है. फोन के रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो आईफोन की तरह दो राउंड शेप्ड कैमरा मॉड्यूल दिए गए हैं लेकिन कंपनी के अनुसार रियर में सिर्फ एक कैमरा है जो कि 13 मेगापिक्सल का है. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन तीन वेरिएंट में आता है. एक 4 GB RAM + 64 GB स्टोरेज, दूसरा 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज और तीसरा 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज फोन के स्टोरेज को एक्सटर्नल स्टोरेज एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा फोन में अन्य जरूरी फीचर्स जैसे फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर वगैरह भी दिए गए हैं. फोन में 3,900mAh की बैटरी दी गई है. फोन ब्राइट ब्लैक, क्रिस्टल ब्लैक और डार्क ब्लू कलर में उपलब्ध है.
फोन की कीमत
फोन के अलग-अलग वेरिएंट की अलग-अलग कीमत है. सबसे पहले बात 4 GB RAM + 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की करें तो 659 युआन यानी भारतीय रुपयों में करीब 7600 रुपए है. वहीं 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 739 युआन यानी भारतीय रुपयों में 8600 और सबसे टॉप वेरिएंट 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज की कीमत 759 युआन यानी करीब 8800 रुपए है. फ़िलहाल इसे चीन के एक ई कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है.